फिरोजाबाद: नगर निगम (Municipal Corporation in Firozabad) के पांच पार्षदों के खिलाफ गुरुवार को कोतवाली उत्तर में एफआईआर (FIR on 5 councilors of Municipal Corporation) दर्ज कराई गई है. इन पांचों पार्षदों पर आरोप है कि इन्होंने नगर निगम में प्रदर्शन कर सरकारी कार्य में बाधा डाली है. नगर निगम की तरफ से एसएसपी को एक पत्र भेजा गया था, जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है.
12 सितंबर को शहर के कई वार्डों के पार्षदों ने नगर निगम (Municipal Corporation in Firozabad) में हंगामा करने के साथ धरना प्रदर्शन किया था. यह सभी पार्षद अपने वार्डों की समस्याओं के लेकर आये थे, जिन्होंने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा था. दरअसल में इन पार्षदों के इलाके में सड़क, कच्ची गालियां और जलभराव, पीने के पानी की समस्या से लोग काफी परेशान हैं.