उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

फिरोजाबाद में नगर निगम के पांच पार्षदों पर FIR, जानिए क्यों? - 5 councilors of Municipal Corporation Firozabad

फिरोजाबाद में नगर निगम के 5 पार्षदों पर केस दर्ज (FIR on 5 councilors of Municipal Corporation) किया गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Sep 16, 2022, 2:46 PM IST

फिरोजाबाद: नगर निगम (Municipal Corporation in Firozabad) के पांच पार्षदों के खिलाफ गुरुवार को कोतवाली उत्तर में एफआईआर (FIR on 5 councilors of Municipal Corporation) दर्ज कराई गई है. इन पांचों पार्षदों पर आरोप है कि इन्होंने नगर निगम में प्रदर्शन कर सरकारी कार्य में बाधा डाली है. नगर निगम की तरफ से एसएसपी को एक पत्र भेजा गया था, जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है.

12 सितंबर को शहर के कई वार्डों के पार्षदों ने नगर निगम (Municipal Corporation in Firozabad) में हंगामा करने के साथ धरना प्रदर्शन किया था. यह सभी पार्षद अपने वार्डों की समस्याओं के लेकर आये थे, जिन्होंने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा था. दरअसल में इन पार्षदों के इलाके में सड़क, कच्ची गालियां और जलभराव, पीने के पानी की समस्या से लोग काफी परेशान हैं.

पढ़ें-यूपी में निकाय चुनाव की तैयारी तेज, 20 सितंबर से शुरू होगा वोटर लिस्ट संशोधित अभियान

इन्हीं समस्याओं को हल कराने की उम्मीद में इन्होंने यहां प्रदर्शन किया था. नगर निगम (Municipal Corporation in Firozabad) की तरफ से वार्ड संख्या 56 के पार्षद इरशाद, 68 के पार्षद शाह खालिद, 66 के मोहम्मद शाहिद, 63 की पार्षद शाहजहां बेगम, वार्ड संख्या 55 के पार्षद मोहम्मद अकरम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए एसएसपी को पत्र भेजा गया था. गुरुवार को एसएसपी के आदेश पर कोतवाली उत्तर में इन पार्षदों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने जैसी कई संगीन धाराओं में केस (FIR on 5 councilors of Municipal Corporation) दर्ज हुआ है.

पढ़ें-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का गोरखपुर और संत कबीर नगर दौरा आज, कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details