फिरोजाबाद: जनपद की जसराना कोतवाली में हाथवंत के ब्लॉक प्रमुख सुरेश यादव के खिलाफ रविवार को एक मुकदमा दर्ज हुआ है. ब्लॉक प्रमुख पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी का आरोप है. इस मामले में एसपी देहात अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि राजेश अली की तहरीर पर हाथवंत ब्लॉक प्रमुख सुरेश के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है
CM योगी पर अभद्र टिप्प्णी के मामले में हुई कार्रवाई, हाथवंत के ब्लॉक प्रमुख पर FIR - fir lodged against hathwant block chief
फिरोजाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में हाथवंत के ब्लॉक प्रमुख सुरेश यादव के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ है.
जसराना थाना क्षेत्र के गांव कटेना हर्षा निवासी राजेश अली नामक एक व्यक्ति ने रविवार को थाने में एक तहरीर दी थी. उन्होंने हाथवंत के ब्लॉक प्रमुख सुरेश यादव पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अमर्यादित टिप्पणी की है. राजेश अली ने इसकी एक ऑडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपी थी. दी गयी तहरीर पर सुरेश यादव के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी गयी है.
इसे भी पढ़ेंःसीएम योगी ने किया कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के ऑपरेशन थियेटर ब्लॉक का लोकार्पण
ब्लॉक प्रमुख सुरेश यादव जिला पंचायत में अपर मुख्य अधिकारी के पद पर तैनात थे, लेकिन साल 2017 में उन्होंने सरकारी नौकरी से इस उम्मीद में इस्तीफा दिया था कि सपा उन्हें जसराना विधानसभा से टिकिट देगी लेकिन उन्हें टिकिट नही मिली. इसी साल उन्होंने निर्दलीय ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीता था.
इसे भी पढ़ेंःसीएम योगी का सिर कलम करने वाले को दो करोड़ के इनाम का ऐलान