उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पिता ने की जहर देकर चार साल के बेटे की हत्या, हत्या के पीछे ये थी वजह.. - पिता ने बेटे को दिया जहर

जनपद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र के सांती गांव में 18 अप्रैल को पिता-पुत्र साथ में छत पर सो रहे थे. सुबह में चार साल का बेटा मृत अवस्था में मिला. वहीं पिता गायब था.

etv bharat
मक्खनपुर थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 21, 2022, 9:46 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र के सांती गांव में 18 अप्रैल को पिता-बेटा साथ में छत पर सो रहे थे. सुबह में चार साल का बेटा मृत अवस्था में मिला, वहीं पिता गायब था. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के पिता द्वारा ही बेटे की हत्या करने की आशंका जाहिर की थी.

आगरा जनपद के शाहदरा निवासी सुनील कुमार बेटा भगवान सिंह की मक्खनपुर थाना क्षेत्र के सांती गांव में ससुराल है. सुनील अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता है. इसलिए उसका पत्नी से विवाद चल रहा है. वह अपने चार साल के बालक डेबिड के साथ अपने मायके में रह रही है. 18 अप्रैल 2022 को सुनील योजनाबद्ध तरीके से अपनी ससुराल आया और रात में बेटे डेविड के साथ छत पर सो गया. सुबह डेविड मृत अवस्था में मिला और सुनील रात में ही गायब हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने आशंका जाहिर की कि डेविड की हत्या उसी के पिता ने की है.

पुलिस ने मृतक के नाना की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर डेविड के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कोई कारण साफ न होने पर डेविड का बिसरा पिजर्व किया गया था. बिसरे की रिपोर्ट आने पर जानकारी मिली कि डेविड की हत्या जहर के सेवन से हुई है. इसके बाद पुलिस ने सुनील को पायनियर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-मेरठ में खौफनाक वारदात: विवाहिता के सिर में मारी गोली, मचा कोहराम

पूछताछ में सुनील ने बताया कि मेरी पत्नी के पास एक व्यक्ति का आना-जाना था. वह व्यक्ति कहता था कि डेविड उसी का बेटा है. इसी से क्षुब्ध होकर मैने लड्डू में जहर देकर डेविड की हत्या की थी. थानाध्यक्ष मक्खनपुर महेश चंद्र का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details