फिरोजाबाद:जनपद में पिछले साल इसी अगस्त माह में डेंगू से 200 से ज्यादा मौतें हुई थीं. इस बार भी शहर के कई इलाकों में डेंगू का लार्वा मिल रहा है. शहर के हजीपुरा इलाके में गुरुवार को 36 स्थानों पर मिले लार्वे के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी ने खुद प्रभावित इलाके का दौरा किया. डीएम ने यहां एंटी लार्वा का छिड़काव कराया. साथ ही लोगों से अपील की है कि वह पानी को आसपास जमा न होने दें.
बताते चले कि पिछले साल 2021 में फिरोजाबाद जनपद में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया था. शहर के सुदामा नगर, आनंद नगर ककरऊ, झलकारी नगर, शहर के आसपास की नई आबादी, नारखी इलाके के नगला अमान, कपावली समेत तमाम क्षेत्रों में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया था. इस दौरान 200 लोगों की मौत हो गयी थी. मरने वालों में ज्यादातर बालक थे.