उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

फिरोजाबाद में मिला डेंगू का लार्वा, डीएम ने अफसरों के साथ देखे प्रभावित इलाके - मरीजों में डेंगू की पुष्टि

2021 में फिरोजाबाद में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया था. इस दौरान 200 लोगों की मौत हो गई थी. पिछले साल जैसे हालात पैदा न हो इसके लिए डीएम ने अफसरों के साथ प्रभावित इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया.

Etv Bharat
फिरोजाबाद में मिला डेंगू का लार्वा

By

Published : Aug 27, 2022, 12:54 PM IST

फिरोजाबाद:जनपद में पिछले साल इसी अगस्त माह में डेंगू से 200 से ज्यादा मौतें हुई थीं. इस बार भी शहर के कई इलाकों में डेंगू का लार्वा मिल रहा है. शहर के हजीपुरा इलाके में गुरुवार को 36 स्थानों पर मिले लार्वे के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी ने खुद प्रभावित इलाके का दौरा किया. डीएम ने यहां एंटी लार्वा का छिड़काव कराया. साथ ही लोगों से अपील की है कि वह पानी को आसपास जमा न होने दें.

बताते चले कि पिछले साल 2021 में फिरोजाबाद जनपद में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया था. शहर के सुदामा नगर, आनंद नगर ककरऊ, झलकारी नगर, शहर के आसपास की नई आबादी, नारखी इलाके के नगला अमान, कपावली समेत तमाम क्षेत्रों में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया था. इस दौरान 200 लोगों की मौत हो गयी थी. मरने वालों में ज्यादातर बालक थे.

इसे भी पढ़े-डेंगू को लेकर अलर्ट मोड पर अस्पताल, यह है तैयारी

इस साल भी पिछले साल जैसे हालात पैदा न हों इसके लिए स्वास्थ्य महकमा फूंक फूक कर कदम रख रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर जाकर हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. गुरुवार को शहर के हजीपुरा इलाके में बुखार से पीड़ित तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद जब विभागीय टीम ने घर घर जाकर सर्वे किया तो 36 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला. शुक्रवार को जिलाधिकारी रवि रंजन, सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी के साथ प्रभावित इलाके में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एंटी लार्वा का छिड़काव कराया. साथ ही लोगों को भी सजग किया.

यह भी पढ़े-यूपी में अब डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, अब हर जिले में होगी उपलब्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details