उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

साइबर ठगी का शिकार हुआ फिरोजाबाद का व्यापारी, जालसाजों ने हड़पे 9 लाख से ज्यादा रुपये - businessman of Firozabad

इलेक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी देने का झांसा देकर फिरोजाबाद के व्यापारी से जालसाजों ने 9 लाख से ज्यादा रुपये हड़प लिये थे. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के हस्तक्षेप से व्यापारी की रकम लौटाई गई है.

Etv Bharat
व्यापारी से ठगी

By

Published : Aug 26, 2022, 12:00 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में एक व्यापारी से साइबर अपराधियों ने 9 लाख 15 हजार की ठगी की थी.दरअसल, साइबर अपराधियों ने व्यापारी को व्यापार का झांसा देकर उसके खाते से 9 लाख से ज्यादा की धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर कर ली थी. लेकिन, पुलिस की सजगता से पीड़ित का पूरा पैसा रिकवर भी हो गया.

साइबर अपराध के शिकार व्यापारी का नाम अरविंद कुमार यादव पुत्र दौलतराम यादव निवासी विभव नगर थाना उत्तर है. पुलिस के सोशल मीडिया सेल से साझा की गयी जानकारी के मुताबिक, किसी साइबर ठग ने लगभग चार माह पहले अरविंद कुमार यादव को इलेक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी देने का झांसा दिया था. साथ ही योजनाबद्ध तरीके से व्यापारी से सिक्योरिटी की मांग भी की थी. व्यापारी ने 9 लाख 15 हजार की धनराशि साइबर अपराधियों के खाते में ट्रांसफर कर दी. इसके बाद न तो उन्हें एजेंसी मिली और ना ही किसी तरह का कोई फोन आया. बल्कि, जिस फोन से बात हुआ करती थी, वह फोन भी बंद हो गया. कारोबारी को शक हुआ कि, उसके साथ ठगी हुई है.

पीड़ित व्यापारी ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-सावधान हो जाइए, रिश्तेदारों का नाम लेकर खाते से पैसा उड़ा रहे साइबर ठग

अरविंद कुमार यादव ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से की. एसएसपी के निर्देश पर व्यापारी के पैसे की रिकवरी के लिए पुलिस के साइबर सेल की टीम को लगाया गया. टीम ने नोडल अफसर से संपर्क किया और व्यापारी के 9 लाख 15 हजार रुपये वापस भी कराये.

पीड़ित व्यापारी ने एसएसपी और साइबर सेल की टीम का शुक्रिया अदा किया है. इस मामले में एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि, लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहना चाहिए. किसी से भी ओटीपी और पासवर्ड शेयर नहीं करना चाहिए. फ्रॉड होने पर इसकी जानकारी तत्काल पुलिस के साइबर सेल को देनी चाहिये.

यह भी पढ़े-साइबर ठगों ने अपनाया नया पैंतरा, जज से लेकर साइबर एक्सपर्ट तक को यूं ठग रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details