फिरोजाबाद: जिले में एक व्यापारी से साइबर अपराधियों ने 9 लाख 15 हजार की ठगी की थी.दरअसल, साइबर अपराधियों ने व्यापारी को व्यापार का झांसा देकर उसके खाते से 9 लाख से ज्यादा की धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर कर ली थी. लेकिन, पुलिस की सजगता से पीड़ित का पूरा पैसा रिकवर भी हो गया.
साइबर अपराध के शिकार व्यापारी का नाम अरविंद कुमार यादव पुत्र दौलतराम यादव निवासी विभव नगर थाना उत्तर है. पुलिस के सोशल मीडिया सेल से साझा की गयी जानकारी के मुताबिक, किसी साइबर ठग ने लगभग चार माह पहले अरविंद कुमार यादव को इलेक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी देने का झांसा दिया था. साथ ही योजनाबद्ध तरीके से व्यापारी से सिक्योरिटी की मांग भी की थी. व्यापारी ने 9 लाख 15 हजार की धनराशि साइबर अपराधियों के खाते में ट्रांसफर कर दी. इसके बाद न तो उन्हें एजेंसी मिली और ना ही किसी तरह का कोई फोन आया. बल्कि, जिस फोन से बात हुआ करती थी, वह फोन भी बंद हो गया. कारोबारी को शक हुआ कि, उसके साथ ठगी हुई है.
इसे भी पढ़े-सावधान हो जाइए, रिश्तेदारों का नाम लेकर खाते से पैसा उड़ा रहे साइबर ठग