फिरोजाबादः जनपद के जसराना इलाके के लोग शुक्रवार को तब दहशत में आ गए, जब लोगों ने एक पांच फीट के मगरमच्छ को गांव के बाहर खेत में घूमते देखा. मगरमच्छ को देखकर लोगों के होश उड़ गए. ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मौके पर वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस टीम ने मगरमच्छ को रेस्कयू कर उसे चंबल नदी में छोड़ दिया.
फिरोजाबाद के जसराना इलाके के गांव नगला छत्तू में पांच फीट लंबा मगरमच्छ शुक्रवार को सड़क पर दिखा. वह नहर से होकर खेत की तरफ जा रहा था. गांव में मगरमच्छ देखकर लोग दहशत में आ गए. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. वाइल्डलाइफ एसओएस की तीन सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग के अधिकारियों और वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने आवश्यक उपकरणों के साथ मगरमच्छ को रेस्कयू किया. मगरमच्छ को पकड़ने के बाद उसकी स्वास्थ्य जांच की गई. इसके बाद टीम ने मगरमच्छ को वापस उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया.
ये भी पढ़े-लखनऊ में मुठभेड़, 20 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार