उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

इस जिले में अवैध खनन करते हुए पकड़े जाने पर होगी जेल, जब्त होंगे वाहन

रविवार को पुलिस की गाड़ियों से ग्रामीण इलाकों में एलान किया गया कि अगर कोई व्यक्ति अवैध खनन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उसके ट्रैक्टर, ट्रॉली को भी जब्त कर लिया जाएगा.

etv bharat
मिट्टी और बालू का अवैध खनन

By

Published : May 29, 2022, 6:48 PM IST

फिरोजाबाद : पुलिस अब मिट्टी और बालू का अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसने जा रही है. पुलिस ने रविवार को माइक के जरिए ग्रामीण इलाकों में इस बात का एलान भी किया. अगर कोई भी व्यक्ति अवैध खनन में लिप्त पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसके ट्रैक्टर व ट्राली को जब्त कर लेगी.

अवैध खनन करते हुए पकड़े जाने पर होगी जेल

फिरोजाबाद शहर चूड़ियों के लिए तो जाना जाता ही है लेकिन यहां बड़ी तादायत में अवैध खनन भी होता है. फिरोजाबाद और आगरा जिले की सीमा पर यमुना नदी बहती है. इसलिए यहां खनन माफिया यमुना के किनारों से बालू का खनन करते है और उसकी बाजारों में बिक्री की जाती है. हालांकि, खनन के ठेके भी उठते है लेकिन यह कार्य रात के अंधेरे में भी अवैध तरीके से होता है.

मिट्टी से लदीं ट्रैक्टर-ट्रॉलियां अक्सर सड़कों पर तेजी से दौड़ती देखी जा सकती हैं. साथ ही यह हादसे का कारण भी बनती हैं. अवैध खनन से सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है. फिरोजाबाद के रसूलपुर, लाइनपार, मटसेना, बसई मोहम्मदपुर, नगला सिंघी,नगला खंगर इलाके से अवैध खनन की शिकायत अक्सर अधिकारियों को मिलती रहती हैं.

यह भी पढ़ें-फिरोजाबाद: गत्ता की तीन फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, एक करोड़ से ज्यादा का हुआ नुकसान !

पिछले दिनों एसएसपी ने अवैध खनन को संरक्षण देने के आरोप में कोटला गांव की पूरी पुलिस चौकी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दारोगा समेत सभी पुलिसकर्मियों को हटा दिया था. ऐसी ही शिकायतों के मद्देनजर पुलिस के अधिकारी सख्त हो गए है. रविवार को पुलिस की गाड़ियों से ग्रामीण इलाकों में एलान किया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति अवैध खनन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उसके ट्रैक्टर, ट्रॉली को भी जब्त कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details