फिरोजाबाद : पुलिस अब मिट्टी और बालू का अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसने जा रही है. पुलिस ने रविवार को माइक के जरिए ग्रामीण इलाकों में इस बात का एलान भी किया. अगर कोई भी व्यक्ति अवैध खनन में लिप्त पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसके ट्रैक्टर व ट्राली को जब्त कर लेगी.
फिरोजाबाद शहर चूड़ियों के लिए तो जाना जाता ही है लेकिन यहां बड़ी तादायत में अवैध खनन भी होता है. फिरोजाबाद और आगरा जिले की सीमा पर यमुना नदी बहती है. इसलिए यहां खनन माफिया यमुना के किनारों से बालू का खनन करते है और उसकी बाजारों में बिक्री की जाती है. हालांकि, खनन के ठेके भी उठते है लेकिन यह कार्य रात के अंधेरे में भी अवैध तरीके से होता है.
मिट्टी से लदीं ट्रैक्टर-ट्रॉलियां अक्सर सड़कों पर तेजी से दौड़ती देखी जा सकती हैं. साथ ही यह हादसे का कारण भी बनती हैं. अवैध खनन से सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है. फिरोजाबाद के रसूलपुर, लाइनपार, मटसेना, बसई मोहम्मदपुर, नगला सिंघी,नगला खंगर इलाके से अवैध खनन की शिकायत अक्सर अधिकारियों को मिलती रहती हैं.