उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

फिरोजाबाद: रोडवेज बस डंपर से टकराई, चालक की मौत 19 घायल - road accident in firozabad

यूपी के फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसे में रोडवेज बस चालक की मौत हो गई. वहीं हादसे में अन्य 19 लोग घायल है. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेज रफ्तार से चल रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डंपर से जा टकराई, जिससे यह हादसा हो गया.

अनियंत्रित रोडवेज बस डंपर से टकराई.
अनियंत्रित रोडवेज बस डंपर से टकराई.

By

Published : Sep 12, 2020, 5:31 PM IST

फिरोजाबाद:जनपद में भीषण सड़क हादसे में अनियंत्रित रोडवेज बस डंपर से टकरा गई. इसमें बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 19 लोग घायल हो गए. घायलों में 13 लोगों को मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद और 6 को संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद में भर्ती किया गया है. फिलहाल हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है.

घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में आरोंज की पुलिया के पास हुई, जहां तेज रफ्तार बस आगरा से मैनपुरी जा रही थी. इस बीच आरोंज पुलिया के पास बस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर खड़े एक डंपर से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां बस चालक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए शिकोहाबाद के सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा ने बताया कि जो यात्री घायल हैं, उनमें से ज्यादातर की हालत खतरे से बाहर है. सीओ ने बताया कि चश्मदीद के मुताबिक बस काफी तेज गति से चल रही थी. इसके चलते हादसा हुआ.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद: शहर में नहीं होगी पानी की किल्लत, पूरा हुआ जेड़ा झाल परियोजना का कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details