फिरोजाबाद:जनपद में भीषण सड़क हादसे में अनियंत्रित रोडवेज बस डंपर से टकरा गई. इसमें बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 19 लोग घायल हो गए. घायलों में 13 लोगों को मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद और 6 को संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद में भर्ती किया गया है. फिलहाल हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है.
घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में आरोंज की पुलिया के पास हुई, जहां तेज रफ्तार बस आगरा से मैनपुरी जा रही थी. इस बीच आरोंज पुलिया के पास बस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर खड़े एक डंपर से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां बस चालक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.