उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

फिरोजाबाद: दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार - फिरोजाबाद नाबालिग से दुष्कर्म

फिरोजाबाद में काफी समय से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (accused of raping minor arrested in firozabad) कर लिया है. आरोपी ने नाबालिग को हवस का शिकार बनाया था.

Etv Bharat
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 8, 2022, 11:54 AM IST

फिरोजाबाद: किशोरी को घर से लेकर जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पर दस हजार का इनाम घोषित था. उसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार (accused of raping minor arrested in firozabad) कर लिया. मामले में आरोपी अखिलेश यादव लंबे समय से फरार चल रहा था.

थाना लाइनपार प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार चौहान ने बताया कि दो साल पहले एक युवक एक किशोरी को बहला-फुसला कर ले गया था. इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर 26 फरवरी 2022 को अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने जब मामले की जांच-पड़ताल की तो अखिलेश यादव (32) निवासी रसूलपुर थाना रसूलाबाद जिला कानपुर देहात का नाम सामने आया.

यह भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कुलसचिव के जारी पत्र पर जताई आपत्ति, भाषा पर नियंत्रण रखने की दी सलाह

पुलिस ने आरोपी अखिलेश पर इस मामले में धारा 363, दुष्कर्म की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट भी लगाया था. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए. आरोपी को पकड़े जाने के लिए 13 अप्रैल को एसएसपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना लाइनपार के साथ क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रविवार को रेलवे स्टेशन के पीछे राम नगर रोड से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details