उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 15 श्रद्धालु घायल - Agra Lucknow express way

फिरोजाबाद में मथुरा जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली एक्सप्रेस वे पर पलटने से 15 श्रद्धालु घायल हो गए. इनमें से पांच की हालत गंभीर है.

etv bharat
सड़क हादसा

By

Published : Jul 13, 2022, 6:00 PM IST

फिरोजाबाद:गुरु पूर्णिमा मनाने के लिए कन्नौज से मथुरा जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन से टकराने के बाद पलट गई. हादसे में 15 श्रद्धालु घायल हो गए. जिन्हें सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 5 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई गई है.

हादसा फिरोजाबाद जनपद की सिरसागंज थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 74 के पास हुआ. हादसे के शिकार होने वाले लोग कन्नौज के थाना ठठिया इलाके के रहने वाले हैं. सभी मंगलवार रात को गुरु पूर्णिमा मनाने के लिए मथुरा जा रहे थे. रास्ते में अज्ञात वाहन ने इनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी. इससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और सभी श्रद्धालु दब गए.

यह भी पढ़ें:चित्रकूट: घर के बाहर सो रहे 7 लोगों को पिकअप ने कुचला, छह की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

ट्रैक्टर-ट्राली में करीब 20 लोग सवार थे. घटना से एक्सप्रेस वे पर चीखपुकार मच गई. हादसे में 15 श्रद्धालु घायल हुए हैं. जानकारी मिलने पर यूपीडा और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सैफई अस्पताल भिजवाया गया. दुर्घटना से एक्सप्रेस वे पर जाम के हालात पैदा हो गए. पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details