बुलंदशहर: प्रो कबड्डी लीग सीजन-8 की शुरुआत होने में अब कुछ ही महीने बाकी हैं. लीग की शुरुआत होने से पहले जगह-जगह हो रहे कबड्डी के टूर्नामेंट्स में पहुंचकर यूपी योद्धा टीम के कोच अर्जुन सिंह नए खिलाड़ियों को खोज रहे हैं. बुलंदशहर पहुंचे अर्जुन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं, जिससे टीम अच्छा प्रदर्शन कर सके.
क्रिकेट और बैडमिंटन खेलों के बाद अब पिछले कई वर्षों से देखा जा रहा है कि प्रो कबड्डी लीग भी अपनी छाप देशभर में छोड़ती जा रही है. यही वजह है कि लगातार यहां टीआरपी भी बढ़ी है तो वहीं फिर एक बार प्रो कबड्डी लीग सीजन-8 की शुरुआत कुछ महीने बाद होने वाली है, जिसे लेकर सभी अपनी-अपनी टीम में शानदार और बेहतरीन कबड्डी प्लेयर्स का चयन कर शामिल करना चाहते हैं.
अर्जुन सिंह वर्तमान में यूपी योद्धा टीम के कोच
यूपी योद्धा टीम टॉप थ्री रह चुकी है, लेकिन अब फिर एक बार खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है. मशहूर कबड्डी प्लेयर रहे अर्जुन सिंह वर्तमान में यूपी योद्धा टीम के कोच हैं. अर्जुन सिंह का कहना है कि देश के अलग-अलग जगह में होने वाले टूर्नामेंट्स पर उनकी निगाहें हैं. इन दिनों देश भर के तमाम टूर्नामेंट्स में जाकर टीम के लिए अच्छे खिलाड़ियों की तलाश की जा रही है, जिससे सर्वश्रेष्ठ टीम बनाई जा सके.