उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बुलंदशहर: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एसएसपी कार्यालय पर धरने पर बैठा एक पक्ष - तीन लोग घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. लड़ाई में तीन लोग घायल हो गए. वहीं एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी दफ्तर पर धरने पर बैठ गए.

etv bharat
एसएसपी कार्यालय पर धरने पर बैठे एक पक्ष.

By

Published : Dec 14, 2019, 8:19 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के पहासू थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए. एक पक्ष के लोगों ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल निगरानी रखे हुए हैं.

एसएसपी कार्यालय पर धरने पर बैठे एक पक्ष.

तीन लोग घायल

  • थाना पहासू के गांव करौरा में शुक्रवार रात दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया.
  • विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल गए.
  • इस विवाद में दोनों पक्षों के कुल तीन लोग घायल हो गए.
  • विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
  • अस्पताल से तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
  • पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज करके तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
  • दलित समुदाय से जुड़े एक पक्ष के लोगों ने एसएसपी दफ्तर पर प्रदर्शन किया.
  • प्रदर्शकारियों ने दूसरे पक्ष पर सार्वजनिक तौर पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है.
  • मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे है.

इसे भी पढ़ें-नो सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए नन्हें हाथ बना रहे रोबोट

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details