उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बुलंदशहर : 130 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - 130 box alcohol recovered

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कैंटर से 130 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है. पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बरामद शराब की कीमत लगभग नौ लाख रुपये बताई जा रही है.

etv bharat
गिरफ्तार शऱाब तस्कर.

By

Published : Jan 22, 2020, 11:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:सिकंदराबाद पुलिस ने शराब से भरा एक कैंटर पकड़ा है. कैंटर से हरियाणा मार्का 130 पेटी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 09 लाख रुपये बताई जा रही है. एक सप्ताह में बुलंदशहर पुलिस को ये दूसरी बड़ी खेप जिले में हरियाणा मार्का शराब की बरामद हुई है.

जानकारी देते एसएसपी संतोष कुमार सिंह.

जिले की सिकंदराबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर कैंटर से भारी मात्रा में अवैध शराब छुपाकर ले जा रहे हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए सिकंदराबाद पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान ही पुलिस को एक कैंटर बुलंदशहर की ओर जाता दिखाई दिया, जिसकी घेराबंदी कर पुलिस ने 130 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

इसे भी पढ़ें- रामपुर: सांसद आजम खां की 104 बीघा जमीन पर सरकार का कब्जा

पकड़े गए दोनों आरोपी हरियाणा के भिवानी जिले के निवासी हैं. जिस गाड़ी में शराब भरकर ले जाई जा रही थी उस पर दो अलग-अलग नंबर आगे पीछे लिखे हुए थे. अलग अलग नम्बर होने की वजह से चेकिंग के दौरान उक्त तस्करों पर सन्देह हुआ और जब तलाशी ली गई तो मामले का खुलासा हुआ.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details