बुलंदशहर:सिकंदराबाद पुलिस ने शराब से भरा एक कैंटर पकड़ा है. कैंटर से हरियाणा मार्का 130 पेटी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 09 लाख रुपये बताई जा रही है. एक सप्ताह में बुलंदशहर पुलिस को ये दूसरी बड़ी खेप जिले में हरियाणा मार्का शराब की बरामद हुई है.
जिले की सिकंदराबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर कैंटर से भारी मात्रा में अवैध शराब छुपाकर ले जा रहे हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए सिकंदराबाद पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान ही पुलिस को एक कैंटर बुलंदशहर की ओर जाता दिखाई दिया, जिसकी घेराबंदी कर पुलिस ने 130 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.