उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बुलंदशहर की दो विधानसभाओं में मतदान कल

बुलंदशहर जिले में पहले चरण के लिए दो विधानसभाओं के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. फोर्स भी यहां पहुंच चुकी है.

मतदान को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी.

By

Published : Apr 10, 2019, 7:30 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर : जिले में पहले चरण के मतदान के लिए जिला प्रशासन की तरफ से फुलप्रूफ तैयारी कर ली गई है. तमाम जरूरी कार्य पूरे कर दिए गए हैं और प्रशासन पूरी तरह से चुनावों को लेकर सजग है. पोलिंग पार्टियां भी आ चुकी हैं. पर्याप्त मात्रा में फोर्स भी यहां पहुंच चुकी है. जिले के 2 तहसीलों के मतदाता गौतमबुद्ध नगर सांसद को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग पहले चरण में करेंगे.

मतदान को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी.

लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. 11 अप्रैल यानी कल से लोकतंत्र के महापर्व का शुभारंभ होने जा रहा है. फिलहाल तमाम तरह की प्रशासनिक तैयारियां जिले में की गई हैं. पोलिंग पार्टियां भी पहुंच चुकी हैं. ईवीएम के रख-रखाव से लेकर वीवीपैट का रख-रखाव और उन्हें समय से पोलिंग बूथ पर सुरक्षित पहुंचाने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक दिशा-निर्देश भी मातहतों को जारी कर दिए हैं. जिला अधिकारी का कहना है कि सभी कार्य निपटा लिए गए हैं, जो एक चुनाव से पहले आवश्यक होते हैं.

जिले की सिकंदराबाद और खुर्जा तहसील के करीब 8 लाख से ज्यादा मतदाता गौतमबुद्ध नगर लोकसभा प्रत्याशी के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए जिले में अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स पहुंच चुकी हैं. प्रशासन के द्वारा सभी बिंदुओं पर गम्भीरता से ध्यान दिया जा रहा है. किसी भी तरह की कोई भी परेशानी किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या फिर पीठासीन अधिकारी को न हो ये सुनिश्चित किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details