बुलंदशहर : जिले में पहले चरण के मतदान के लिए जिला प्रशासन की तरफ से फुलप्रूफ तैयारी कर ली गई है. तमाम जरूरी कार्य पूरे कर दिए गए हैं और प्रशासन पूरी तरह से चुनावों को लेकर सजग है. पोलिंग पार्टियां भी आ चुकी हैं. पर्याप्त मात्रा में फोर्स भी यहां पहुंच चुकी है. जिले के 2 तहसीलों के मतदाता गौतमबुद्ध नगर सांसद को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग पहले चरण में करेंगे.
बुलंदशहर की दो विधानसभाओं में मतदान कल - बुलंदशहर न्यूज
बुलंदशहर जिले में पहले चरण के लिए दो विधानसभाओं के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. फोर्स भी यहां पहुंच चुकी है.
लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. 11 अप्रैल यानी कल से लोकतंत्र के महापर्व का शुभारंभ होने जा रहा है. फिलहाल तमाम तरह की प्रशासनिक तैयारियां जिले में की गई हैं. पोलिंग पार्टियां भी पहुंच चुकी हैं. ईवीएम के रख-रखाव से लेकर वीवीपैट का रख-रखाव और उन्हें समय से पोलिंग बूथ पर सुरक्षित पहुंचाने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक दिशा-निर्देश भी मातहतों को जारी कर दिए हैं. जिला अधिकारी का कहना है कि सभी कार्य निपटा लिए गए हैं, जो एक चुनाव से पहले आवश्यक होते हैं.
जिले की सिकंदराबाद और खुर्जा तहसील के करीब 8 लाख से ज्यादा मतदाता गौतमबुद्ध नगर लोकसभा प्रत्याशी के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए जिले में अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स पहुंच चुकी हैं. प्रशासन के द्वारा सभी बिंदुओं पर गम्भीरता से ध्यान दिया जा रहा है. किसी भी तरह की कोई भी परेशानी किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या फिर पीठासीन अधिकारी को न हो ये सुनिश्चित किया जा रहा है.