उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बुलंदशहर में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री, असलहों के जखीरे के साथ संचालक गिरफ्तार - gulavathi kotwali police

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की गुलावठी कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में निर्मित अर्धनिर्मित अवैध असलहों के साथ हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया है.

etv bharat
अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़.

By

Published : Jan 4, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले की गुलावठी कोतवाली पुलिस ने अवैध तरीके से हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से अवैध बने, अधबने असलहे बरामद किए हैं. मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया. गिरफ्तार युवक मुजफ्फरनगर का निवासी है.

कोतवाली गुलावठी पुलिस बीते शुक्रवार को सूचना प्राप्त हुई कि नगर क्षेत्र में गैर जनपद से आकर कोई शख्स स्थानीय व्यक्ति के साथ मिलकर अवैध असलहे बनाने का कारोबार कर रहा है. इसके बाद कोतवाली प्रभारी गुलावठी योगेंद्र सिंह ने टीम बनाकर बताई गई जगह पर छापेमारी की.

पुलिस ने की छापेमारी
छापेमारी की जगह खंडहरनुमा मकान के एक कमरे में अवैध हथियार बनाए जा रहे थे. पुलिस ने उस स्थान की घेराबंदी कर ली, लेकिन भनक लगते ही पुलिस को देख कर एक आरोपी दीवार कूदकर फरार हो गया. पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़.

अवैध असलहा बरामद
पुलिस ने मौके से बने अधबने कई अवैध तमंचे बरामद किए हैं. मौके से 315 बोर की कॉर्निया राइफल, दो तमंचे, एक डबल बैरल बंदूक, एक तमंचा सिंगल बैरल, एक तमंचा और हथियार बनाने के भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- रक्षा मंत्री 5 जनवरी को आएंगे लखनऊ, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी इकबाल मुजफ्फरनगर जिले का मूल निवासी है. इकबाल गुलावठी में स्थानीय अफजाल निवासी मोहल्ला पीरखां के साथ मिलकर काम कर रहा था. पुलिस फरार हुए अपराधी की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details