बुलंदशहर: जिले की गुलावठी कोतवाली पुलिस ने अवैध तरीके से हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से अवैध बने, अधबने असलहे बरामद किए हैं. मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया. गिरफ्तार युवक मुजफ्फरनगर का निवासी है.
कोतवाली गुलावठी पुलिस बीते शुक्रवार को सूचना प्राप्त हुई कि नगर क्षेत्र में गैर जनपद से आकर कोई शख्स स्थानीय व्यक्ति के साथ मिलकर अवैध असलहे बनाने का कारोबार कर रहा है. इसके बाद कोतवाली प्रभारी गुलावठी योगेंद्र सिंह ने टीम बनाकर बताई गई जगह पर छापेमारी की.
पुलिस ने की छापेमारी
छापेमारी की जगह खंडहरनुमा मकान के एक कमरे में अवैध हथियार बनाए जा रहे थे. पुलिस ने उस स्थान की घेराबंदी कर ली, लेकिन भनक लगते ही पुलिस को देख कर एक आरोपी दीवार कूदकर फरार हो गया. पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.