उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बुलंदशहर: मुखबिर की सूचना पर 25 हजार का इनामी गिरफ्तार - crook arrested on the informer information

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के इनामी बदमाश उम्मेद उर्फ तोतला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश पर विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं.

बदमाश.
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार .

By

Published : Dec 4, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: कोतवाली देहात पुलिस ने 25 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश उम्मेद उर्फ तोतला को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश काफी लंबे समय से वांछित चल रहा था. बदमाश उम्मेद पर अलग-अलग आपराधिक धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

जानकारी देते सीओ राघवेंद्र मिश्रा.

मुखबिर की सूचना पर की गई गिरफ्तारी
कोतवाली देहात पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पकड़ा गया बदमाश उम्मेद पुत्र जहीर निवासी नरसल घाट थाना कोतवाली नगर निवासी है. बदमाश उम्मेद की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई. पुलिस के अनुसार शातिर किस्म का यह लुटेरा पूर्व में लूट के कई मामलों में जेल जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के आला अफसरों के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश संगठित गैंग बनाकर लूट जैसी घटना को अंजाम देकर जनता में भय और आतंक, आर्थिक लाभ से अपराध में सक्रिय रहने पर थाना कोतवाली देहात में गैंगस्टर में निरुद्ध किया गया था.

अभियुक्त काफी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. बदमाश की गिरफ्तारी के संबंध में थाना कोतवाली देहात ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.
राघवेंद्र मिश्रा, सीओ नगर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details