बुलंदशहर: हर वर्ग के लोगों ने कही अपने मन की बात - uttar pradesh, bulandshehar
मोदी 2.0 सरकार के आम बजट पेश होने से पहले ईटीवी भारत लोगों के बीच उनकी राय जानने के लिए पहुंचा. बातचीत के दौरान पता चला कि बेरोजगारी से लेकर जीएसटी और रेलवे की अच्छी व्यवस्था से लेकर महंगाई दर कम करने तक की उम्मीदें लोगों की हैं.
बजट को लेकर आम जनता की राय लेते संवाददाता.
बुलंदशहर: मोदी सरकार का आम बजट पेश होने को है, जिससे लोगों को काफी उम्मीदें भी हैं. बजट पेश होने से ठीक पहले बुलंदशहर में ईटीवी भारत ने हर वर्ग के जुड़े लोगों से बात की और लोगों ने इस बातचीत के जरिए अपना मत हम हमसे साझा किया. लोग न सिर्फ महंगाई से निजात चाहते हैं, बल्कि उन्हें रोजगार के साथ-साथ जिले में रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी भी चाहिए. वहीं व्यापारी वर्ग ने जीएसटी और अन्य तमाम मुद्दों पर बेबाकी से बात की.
- लोगों को महंगाई के कम होने की उम्मीद.
- किसानों के लिए राहत की मांग.
- जीएसटी का सरलीकरण किया जाए.
- रेलवे की समस्या पर ध्यान दिया जाए.
- रेलवे की कनेक्टिविटी अच्छी की जाए.
- व्यापारियों को दिल्ली से सामान लेकर आने जाने में सहूलियत हो.
- साथ ही रेलवे बोगियों पर ध्यान दिया जाए.
- युवा बेरोजगारी से निजात पाना चाहते हैं.
- 'साथ सबका-सबका विकास' को लेकर चले सरकार.
- विधिक कार्य से जुड़े सभी लोगों की तरफ मोदी सरकार ध्यान दे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST