उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बुलंदशहर: हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए मुस्लिम समाज के जिम्मेदारों ने संभाला मोर्चा

यूपी के बुलंदशहर में CAA के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए मुस्लिम समाज के जिम्मेदारों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. जो कि बवाल कर रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश में लगातार जुटे हुए हैं.

etv bharat
हिंसक प्रदर्शन

By

Published : Dec 20, 2019, 5:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: शुक्रवार को बुंलदशहर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. जिले में हजारों की भीड़ सड़कों पर उतर आई. प्रदर्शनकारी पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले करने के साथ ही लगातार पत्थर बरसा रहे हैं. इस बीच मुस्लिम समुदाय के हाजी इमाम और कई बुद्धिजीवी लोगों को बुलाया गया है, जो कि प्रदर्शनकारियों को रोकने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.

CAA के विरोध में हो रहा लगातार प्रदर्शन.

बुंलदशहर में हो रहे हिंसक प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी पत्थर से चोटिल हुए हैं. मौके पर डीएम और एसएसपी खुद मोर्चा संभाल रहे हैं. मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोग भी पत्थरबाजों को रोकने की कोशिश में जुटे हुए हैं. बुलंदशहर ब्लॉक प्रमुख हाजी युनूस व शहर काजी अन्य लोगों के साथ प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर में हिंसक झड़प, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

कोतवाली नगर क्षेत्र के ऊपर कोट इलाके में प्रदर्शनकारी लगातार बवाल करते हुए पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी कर रहे हैं. वहीं पुलिस की तरफ से भी बचाव में आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. इलाके में पूरी तरह से ही स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details