बुलंदशहर: जिले में होमगार्ड विभाग इन दिनों चर्चा में है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें होमगार्ड विभाग के कमांडेंट 2 हजार रुपये लेते दिखाई दे रहे हैं. मामले की जांच के लिए डीएम ने एक टीम का गठन किया है. इस मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
बुलंदशहर: पैसे लेते होमगार्ड कमांडेंट का वीडियो वायरल, डीएम ने जांच के लिए गठित की टीम - home guard commandant video viral
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक होमगार्ड कमांडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कमांडेंट मुकेश कुमार 2 हजार रुपये का नोट अपनी जेब में रखते दिखाई दे रहे हैं.
पैसे लेते होमगार्ड कमांडेंट.
क्या है मामला-
- इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
- वीडियो में होमगार्ड कमांडेंट मुकेश कुमार पैसे लेते दिखाई दे रहे हैं.
- वीडियो में होमगार्ड कमांडेंट के हाथ में 2 हजार रुपये का नोट है जिसे वह जेब में रख रहे हैं.
- वीडियो सामने आने के बाद मुकेश कुमार ने मामले पर अपनी सफाई दी है.
- मुकेश कुमार का कहना है कि उन्हें सुनियोजित तरीके से फंसाया गया है.
- मुकेश ने बताया कि यह वीडियो 1 साल पुराना है और इस वीडियो की जांच भी पूर्व में हो चुकी है.
- पिछले दिनों पूनम वर्मा ने होमगार्ड दफ्तर में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.
- बता दें पूनम वर्मा पूर्व में जिले में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर तैनात थी.
- वीडियो के सामने आने के बाद डीएम ने एसडीएम प्रशासन और एसपी सिटी को जांच कर रिपोर्ट मांगी है.
इसे भी पढ़ें- बुलन्दशहर: होमगार्ड्स के असिस्टेन्ट कमांडेंट ने कई अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST