बुलंदशहर: जनपद के खुर्जा में जिम चलाने वाले आकाश कौशिक पर बदमाशों ने एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन गोलियां विकास को लगी हैं. घायल विकास कौशिक खुर्जा नगर में हेल्थ क्लब चलते हैं और खुद ही ट्रेनर भी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस घटना को पुरानी रंजिश से जोड़कर भी देख रही है.
बुलंदशहर: जिम ट्रेनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत - बुलंदशहर न्यूज
बुलंदशहर में बदमाशों ने एक जिम ट्रेनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिम ट्रेनर को 3 गोलियां लगी हैं. ट्रेनर को नाजुक हालत में पहले सरकारी हॉस्पिटल ले जा गया, जहां से उसे नोएडा के एक निजी हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
गंभीर रूप से घायल आकाश कौशिक को प्राथमिक उपचार के लिए खुर्जा के सरकारी हॉस्पिटल में लाया गया, जहां हालत नाजुक बने रहने पर डॉक्टरों ने उन्हें नोएडा के एक निजी हॉस्पिटल में रेफेर कर दिया. इस गोली कांड से मार्केट में भगदड़ मच गई. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह तमाम बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. इसके साथ ही उनका पहला फर्ज मरीज को सही से इलाज के लिए समय से पहुंचाना था वह उन्होंने कर दिया है. पुलिस अब परिवार की रंजिश का पता लगाने में जुट गई है. इस बारे में सीओ गोपाल सिंह ने बताया कि गोली कांड के पीछे की वजह को समझने के लिए तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है और इस घटना की वजह का भी जल्द ही खुलासा करके खुलेआम जानलेवा हमला करने वालों को पकड़ा जाएगा. माहौल खराब करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा.