उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बुलन्दशहर: तीन मासूम बच्चों की हत्या के मामले का आरोपी बिलाल चढ़ा पुलिस के हत्थे - criminal arrested in the murder of three innocent children

बुलन्दशहर में तीन मासूम बच्चों की हत्या के आरोप में एक नामजद अभियुक्त बिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, जबकि इस मामले में अभी भी दो अभियुक्त फरार हैं.

पकड़ा गया ट्रिपल मर्डर केस का अपराधी.

By

Published : May 26, 2019, 4:36 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलन्दशहर: शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामला सलेमपुर थाना क्षेत्र के धतूरी गांव का है, जहां तीन मासूम बच्चों की हत्या के आरोप में एक नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी तक फरार हैं. ट्रिपल मर्डर केस में 3 लोगों के खिलाफ मृतक बच्चों के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

पकड़ा गया ट्रिपल मर्डर केस का अपराधी.

इस मामले में एसएसपी ने अलग-अलग टीम गठित कर इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम को निर्देशित किया है. पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है.

  • बुलन्दशहर में तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई थी.
  • हत्या के मामले में 3 लोगों के खिलाफ मृतक बच्चों के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई थी.
  • जिस मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
  • इस मामले के दो आरोपी अभी तक फरार हैं, और उनकी तलाश जारी है.

कोतवाली थाना में 3 बच्चों के शव बरामद हुए हैं, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस मामले में 3 आरोपी हैं जिनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
- रविन्द्र कुमार, सीओ सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details