बुलंदशहर:मेधावी छात्रा सुदीक्षा भाटी मौत के मामले में पुलिस अब बुलेट की तलाश में जुटी है. इसके लिए स्थानीय क्षेत्रीय उपसंभागीय परिवहन दफ्तर से पुलिस विभाग को जिले में पंजीकृत बुलेट मोटर साइकिलों का ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है. वहीं जिले में 10,719 बुलेट पंजीकृत हैं. बुलेट की तलाश के लिए पुलिस की 5 टीमें लगी हुई है.
सुदीक्षा भाटी मौत मामले में बुलंदशहर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए जहां 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है. वहीं दूसरी ओर औरंगाबाद थाना पुलिस क्षेत्र की बुलेट स्वामियों को ट्रेसिंग के बाद पड़ताल कर रही है. साथ ही तमाम बिंदुओं पर बुलेट स्वामियों से पूछताछ की जा रही है.
जानकारी देते एआरटीओ मोहम्मद कय्यूम. मामले की खोजबीन में जुटी बुलंदशहर पुलिस ने एआरटीओ दफ्तर से पंजीकृत बुलेट मोटरसाइकिल का डाटा मांगा है. वहीं उप संभागीय परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यलय की तरफ से बुलंदशहर पुलिस को जिले में पंजीकृत बुलेट मोटरसाइकिल का डाटा दे दिया गया है. इस बारे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एआरटीओ प्रशासन मोहम्मद कय्यूम ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में पंजीकृत बुलेट मोटरसाइकिलों का ब्यौरा मांगा गया था, जिसका ब्यौरा उपलब्ध करा दिया गया है यानी अब पुलिस विभाग इस उपलब्ध डाटा से बुलेट मोटर साइकिल ट्रेस करके भी बुलेट तक पहुंचने की कोशिश करेगा.
दरअसल, सुदीक्षा के भाई ने हादसे के बारे में बताया कि जब वह अपनी बहन (सुदीक्षा भाटी) के साथ जा रहा था तो उस वक्त उनकी बाइक एक बुलेट से टकराई थी. इस दौरान सुदीक्षा सड़क पर गिर गई और दर्दनाक हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई. फिलहाल एसआईटी और पुलिस की 5 टीम मामले का जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन