बुलंदशहर: पूर्व केंद्रीय मंत्रीराज्यवर्धन सिंह राठौड़ने गुरुवार को बुलंदशहर में सीएए के बारे में आयोजित एक सभा में शिरकत की. जागरूकता पदयात्रा में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश में लगातार घट रही हिंदुओं की संख्या पर भी अफसोस जाहिर किया. भारत में मुस्लिमों की बढ़ती आबादी का भी हवाला दिया.
भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना. बीजेपी के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गुरुवार को बुलंदशहर के मोती बाग में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएए के बारे में बारीकी से सभी लोगों को बताया. उन्होंने तमाम वह कारण भी गिनाए जिनके के लिए इस एक्ट की आवश्यकता थी. उन्होंने बताया कि जनसंघ के समय से इसके लिए मांग उठती रही है.
कांग्रेस और यूपीए पर साधा निशाना
उन्होंने कांग्रेस और यूपीए पर जुबानी हमला बोलते हुए मंच से कहा कि ये सिर्फ राजनीति चमकाने के लिए बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि बातें बड़ी-बड़ी करना और काम जीरो करना ये यूपीए और कांग्रेस की रणनीति रही है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जिस तीव्र गति से भाजपा सरकार में पिछले टर्म में काम हुआ है अब उससे भी अधिक गति से विकास होगा.
इसे भी पढ़ें- चेतन चौहान बोले, 'जेएनयू नहीं, फिल्मों पर ध्यान दें दीपिका पादुकोण'
उन्होंने बताया कि 1950 और 52 से लगातार जनसंघ इस एक्ट की मांग उठाता आ रहा था. उन्होंने जनसभा में बोलते हुए कहा कि जहां हिंदुस्तान में मुस्लिमों की संख्या बढ़ी है, वहीं पड़ोसी देशों पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं का प्रतिशत काफी ज्यादा घटा है. उन्होंने दोनों देश पाकिस्तान और बांग्लादेश के हालातों पर दोनों देशों जमकर निशाना साधा.