उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बुलंदशहर में दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, तीन घायल - बुलंदशहर न्यूज

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण के मतदान के बाद दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया. इसमें तीन युवक घायल हो गए. घायलों को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चुनाव के बाद दो पक्षों में जमकर पथराव.

By

Published : Apr 12, 2019, 7:33 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर :जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र के गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पहले चरण के मतदान के बाद दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया. इसमें एक पक्ष के युवक को गम्भीर चोट भी आई है. वहीं इस पथराव में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है.

चुनाव के बाद दो पक्षों में जमकर पथराव.

जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलिंग बूथ पर भाजपा और गठबंधन के उम्मीदवारों के बूथ एजेंटों में मतदान के दौरान मामूली कहासुनी के बाद मारपीट की जानकारी मिल रही थी. गठबंधन प्रत्याशी के समर्थकों ने पुलिस पर सत्ता के दबाव में एकतरफा कार्रवाई करते हुए सिर्फ एक पक्ष को थाने लाने का आरोप लगाया था. वहीं बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि थाने से लौटने के बाद गठबंधन प्रत्याशी के समर्थक परिवार पर पथराव और फायरिंग करने लगे. इस दौरान तीन युवक घायल हो गए.

एसएसपी का कहना है कि पथराव में तीन युवक घायल हुए हैं. इसमें से एक युवक को गम्भीर चोट आई हैं, जिसे ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मामला दो पक्षों में मारपीट का बताया जा रहा है. एसएसपी एन कोलांची ने बताया कि बीजेपी उम्मीदवार के समर्थक सुनील पाठक और बीएसपी प्रत्याशी के कार्यकर्ता नन्दकिशोर के बीच कहासुनी हुई थी.

एसएसपी ने कहा कि इस मामले मे एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कप्तान का कहना है कि गोलीकांड की खबर फर्जी है. केवल पथराव हुआ है. जानकारी के मुताबिक वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हिंसा बढ़ाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, कुल तीन लोगों का इलाज चल रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details