उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

रानीखेत अग्निवीर भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ युवक गिरफ्तार - Youth arrested with fake documents in Ranikhet

सेना की अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेजों का मामला सामने आया है. रानीखेत में फर्जी दस्तावेजों के साथ युवक गिरफ्तार किया गया है. यूपी के रहने वाले इस युवक का नाम ताहिर है. ताहिर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अग्निवीर भर्ती में भाग लेने पहुंचा था.

Etv Bharat
अग्निवीर भर्ती परीक्षा

By

Published : Aug 24, 2022, 9:24 PM IST

अल्मोड़ा: रानीखेत स्थित सेना के सोमनाथ मैदान में अग्निवीर भर्ती के दौरान एक युवक फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया है. युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया है. पुलिस द्वारा इसके विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, रानीखेत के सोमनाथ मैदान में जब एक युयक पर फर्जी दस्तावेज होने का संदेह हुआ तो, रानीखेत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जिसमें पाया गया कि युवक जिसका नाम ताहिर खान पुत्र अहसान खान निवासी अलीपुरा थाना ककोड़ तहसील सिकंदराबाद जिला बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है. उसके द्वारा अपने फर्जी स्थाई निवास, जाति निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से बनाये हैं. ताहिर खान को जारी एडमिट कार्ड में दर्ज रजिस्ट्रेशन नम्बर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है.

पढे़ं-स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जब लोग तोड़ रहे थे दम, तब हाकम की मां को मिला था स्पेशल चॉपर

एआरओ भर्ती बोर्ड की तहरीर के आधार पर ताहिर खान को गिरफ्तार कर लिया गया. कोतवाली रानीखेत में उसके विरुद्ध धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार युवक के कब्जे से पुलिस ने जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाणपत्र, हाईस्कूल सर्टिफिकेट और आधार कार्ड भी बरामद किया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details