बुलंदशहर: खुर्जा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए एक माफिया की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई. गैंगस्टर एक्ट में 24 से अधिक मुकदमों में आरोपी कासिम के घर को प्रशासन ने कुर्क कर दिया. कुर्क किये गए घर कीमत लगभग एक करोड रुपए बताई गई है.
अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जिला प्रशासन एक-एक कर चुन के गैंगस्टर के तहत कुर्की की कार्रवाई कर रहा है. सोमवार को खुर्जा निवासी कासिम के आलीशान घर को ढोल नगाड़े बजाकर प्रशासन ने मोहल्ले वासियों के सामने कुर्क करने का नोटिस चस्पा किया था. मंगलवार को एसडीएम, सीओ खुर्जा व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए माफिया कासिम की अवैध संपत्ति घर को सील कर दिया.