उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बुलंदशहर में माफिया की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क - Mafia s property attached in Bulandshahr

बुलंदशहर में प्रशासन ने माफिया कासिम की एक करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया है.

etv bharat
एक करोड़ की संपत्ति कुर्क

By

Published : Jul 5, 2022, 9:35 PM IST

बुलंदशहर: खुर्जा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए एक माफिया की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई. गैंगस्टर एक्ट में 24 से अधिक मुकदमों में आरोपी कासिम के घर को प्रशासन ने कुर्क कर दिया. कुर्क किये गए घर कीमत लगभग एक करोड रुपए बताई गई है.

अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जिला प्रशासन एक-एक कर चुन के गैंगस्टर के तहत कुर्की की कार्रवाई कर रहा है. सोमवार को खुर्जा निवासी कासिम के आलीशान घर को ढोल नगाड़े बजाकर प्रशासन ने मोहल्ले वासियों के सामने कुर्क करने का नोटिस चस्पा किया था. मंगलवार को एसडीएम, सीओ खुर्जा व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए माफिया कासिम की अवैध संपत्ति घर को सील कर दिया.

यह भी पढ़ें:जेल में बंद गैंगस्टर शैलेंद्र की 28 लाख की संपत्ति कुर्क

प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई करते हुए घर पर सरकारी सील लगाते हुए सरकारी नोटिस भी शिला पट्टिका के रूप मे चस्पा कर दिया है. प्रशासन की मंशा साफ है यदि अपराधियों ने गलत तरीके से पैसा कमा कर जनता का शोषण किया, तो उनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details