उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

माफिया गोकश आरिफ की 2 करोड़ 5 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क - माफिया की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क

यूपी के बुलंदशहर में गोकश आरिफ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 5 लाख रुपये की संपत्ति प्रशासन ने कुर्क कर दी.

ETV BHARAT
2 करोड़ 5 लाख की संपत्ति कुर्क

By

Published : Jul 9, 2022, 10:47 PM IST

बुलंदशहर:जनपद में कुख्यात गोकश आरिफ पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. प्रशासन ने माफिया की 2 करोड़ 5 लाख की संपत्ति कुर्क कर दी. आरिफ कुरैशी पर धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई है. आरिफ ने आपराधिक घटनाओं से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी. खुर्जा एसडीएम ने पुलिसबल के साथ इस्लामाबाद में स्थित आरिफ की संपत्ति कुर्क की. डीएम के आदेश पर बुलन्दशहर में माफियाओं पर लगातार कार्रवाई हो रही है.

2 करोड़ 5 लाख की संपत्ति कुर्क

आज खुर्जा में गैंगस्टर एक्ट में 48 से अधिक मुकदमों के आरोपी हाजी आरिफ की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई अमल में लाई गई. कुर्क किए घरों की कीमत लगभग दो करोड रुपए की बताई गई है. आधिकारियों ने हाजी आरिफ के घरों को ढोल नगाड़े बजाकर मोहल्ले वासियों के सामने कुर्क करने का नोटिस चस्पा किया. और घर पर सरकारी सील लगा कर सरकारी नोटिस शिला पट्टिका के रूप मे चस्पा कर दिया. शासन प्रशासन की मंशा साफ है यदि अपराधियों ने गलत तरीके से पैसा कमाकर जनता का शोषण किया, तो उनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.

संपत्ति कुर्क

यह भी पढ़ें:बसपा नेता अनुपम दुबे का ब्रिक प्लांट भी हुआ कुर्क


कौन है आरिफ:यह वही हाजी आरिफ है जिसका कई वर्ष पहले तमंचे पर डिस्को करते हुए एक महिला के साथ वीडियो वायरल हुआ था. खुर्जा देहात के गांव इस्लामाबाद में इसका सामराज्य चलता था. गौकशी, लूट व मर्डर जैसे अपराध के धंधे से अर्जित अवैध संपत्ति पर राज्य सरकार ने आज अपनी मुहर लगा दी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details