बुलंदशहर: जिला अस्पताल में भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव आशुतोष शर्मा अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए दोपहर लगभग 11 बजे जिला अस्पताल पहुंचे थे. भाकियू जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि काफी देर बाद भी जब उनका नंबर नहीं आया तो उन्होंने पाया कि कर्मचारी मरीजों से अल्ट्रासाउंड करने के एवज में दो सौ रुपये सुविधा शुल्क ले रहा था. उन्होंने इस करतूत का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जैसे ही कर्मचारियों ने वीडियो बनाते आशुतोष शर्मा को देखा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और उनकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. इस मामले को लेकर जिला चिकित्सालय में किसानों और चिकित्साकर्मियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके जवाब में जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिला अस्पताल के डाक्टरों और कर्मचारियों ने ओपीडी समेत सभी सेवांए ठप कर दीं.
अस्पताल कर्मचारियों ने एकत्र होकर भाकियू के खिलाफ नारेबाजी की और हड़ताल पर चले गए. सीएमओ ने धरना स्थल पर पहुंच कर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों से बात की, लेकिन ये डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. व्यवस्था को सुचारू करने के लिए नगर कोतवाल ने भारतीय किसान यूनियन के प्रदर्शनकारियों को अस्पताल से बाहर भेज दिया. इसके बाद भाकियू नेता नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट की ओर चले गए. इस गहमागहमी के कारण दूरदराज से आए मरीज पूरे दिन परेशान रहे. पंजीकरण काउंटर और दूसरे वार्ड में मरीज भटकते रहे. ओपीडी बंद होने के कारण मरीजों को बहुत परेशानी हुई.