उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बरेली: शहर की इन मस्जिदों में पढ़ी जाएगी अलविदा की नमाज़, डालें एक नज़र

माह-ए-रमजान का सफर विदाई की तरफ बढ़ चुका है. आज (शुक्रवार को) जुमा-तुल विदा है. मस्जिदों में नमाज की तैयारियां कर ली गई हैं. किला स्थित जामा मस्जिद में दोपहर डेढ़ बजे जुमा-तुल विदा की नमाज हो रही है, जबकि दरगाह आला हजरत पर सबसे आखिर में सायं चार बजे नमाज होगी. जुमा-तुल विदा की नमाज में आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ होती है, इसलिए नमाजियों के बैठने के लिए चटाई, पानी का बंदोवस्त किया गया है.

मस्जिदों में पढ़ी जाएगी अलविदा की नमाज़

By

Published : May 31, 2019, 2:44 PM IST

बरेली:अलविदा की नमाज़ को लेकर शहर की मस्जिदों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ ही अलविदा की नमाज़ का समय भी मुक़म्मल कर दिया गया है. नमाज़ के समय को लेकर बरेली हज कमेटी के संस्थापक पम्मी खान वारसी के मुताबिक शहर की प्रमुख दरगाहों, खानकाहों और मस्जिदों के प्रबंधक ने अलविदा की नमाज़ का वक़्त तय कर दिया है. नमाज़ पढ़ने का सिलसिला दोपहर 12:30 से शुरू होगा जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगा.

शहर की मस्जिदों में पढ़ी जाएगी अलविदा की नमाज़
सभी तैयारियां पूरी
जुमा अलविदा की नमाज़ पर बरेली हज कमेटी के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि शहर की सभी मस्जिदों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रोज़ेदारों ने मस्जिदों की तरफ जाना भी शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बसर भी बरेली नगर निगम ने मस्जिद के अंदर और बाहर सफाई करवानी शुरू कर दी. नमाज़ को लेकर हज कमेटी के संस्थापक ने कहा कि सभी मस्जिदों की नमाज़ का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.

मस्जिदों की नमाज़ के समय पर डालें एक नज़र

  • साहूकारा की अनार वाली मस्जिद में 12:35 पर होगी नमाज़.
  • 12:45 पर बजे जसोली की मस्जिद पीराशाह, कुतुबखाना की सुनहरी मस्जिद, साहूकारा की मदीना मस्जिद, बाज़ार संदल खां की नूर-ए-मस्जिद.
  • 1 बजे दरगाह शराफत मियां, आज़म नगर की हरी मस्जिद, सैलानी की बारादरी मस्जिद, बासमंडी की जन्नातुल फिरदौस मस्जिद, किला छावनी की रज़ा-ए-मुस्तफ़ा, शास्त्री मार्केट की जहानी मस्जिद.
  • 1:15 पर किला थाने की शाही मस्जिद, कटघर की हरे मीनार वाली मस्जिद, आईवीआरआई कैंपस मस्जिद, फूलवालान की नूरजहां मस्जिद
  • 1:30 बजे किला की जामा मस्जिद, दरगाह बशीर मियां, नगर निगम मस्जिद, सिटी स्टेशन वाली मस्जिद, शाहबाद की मुन्ना तरकश मस्जिद, कचहरी वाली मस्जिद, सुभाष नगर की साबरी मस्जिद, काकर टोला की 6 मीनारा मस्जिद, रेलवे स्टेशन की नूरी मस्जिद, गुलाब नगर की घोसी वाली मस्जिद, आज़म नगर की जामुन वाली मस्जिद, कटरा चांद खान की हाजी काले खां मस्जिद, बानखाना की खुदा बख्श मस्जिद
  • 1:45 बजे दरगाह वली मियां बाज़ार संदल खान
  • 2 बजे दरगाह शाहदाना वली, सैलानी की हबीबिया मस्जिद, चौकी चौराहे वाली मस्जिद, मलूकपुर की मुफ़्ती-ए-आज़म मस्जिद, बिहारीपुर की बीबीजी मस्जिद
  • 2:30 बजे सिविल लाइन्स की नौमेहला मस्जिद, घेर ज़फ़र खां की मिज़ाई मस्जिद
  • 3:00 पर चक महमूद की हाफ़िज़ इस्लाम खान मस्जिद, खन्नु मोहल्ला की दादा मियां मस्जिद.
  • 3:15 बजे कटरा मानराय की यतीम खाना मस्जिद
  • 3:30 बजे खानकाह-ए-नियाज़िया
  • 4:00 बजे दरगाह आला हजरत की रज़ा मस्जिद, काकर टोला की नूरानी मस्जिद

एक महीने चलने वाले मुस्लिमों के रमज़ान की रौनक देखते ही बनती है. लोगों की माने तो ईद 5 या 6 को मनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details