बरेली. शुक्रवार शाम शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की शनिवार जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
शुक्रवार को मलसाखेड़ा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य की भतीजी की शादी का प्रोग्राम धनेटा शीशगढ़ रोड पर एक मैरिज हाल में चल रहा था. देर शाम दुल्हन का चचेरा भाई छविराम उम्र 22 वर्ष अपने ममेरे भाई रामपाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम बलखेड़ा के साथ गांव मलसाखेड़ा से बाइक से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी मलसाखेड़ा लिंक रोड पर सामने से आई तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.
दुर्घटना में छविराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि गंभीर रूप से घायल रामपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार सुबह घायल रामपाल ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद शादी वाले परिवार में माहौल गमगीन हो गया.
गमगीन माहौल में दुल्हन को किया विदा