बिजनौर:एक युवक ने आम के बाग में पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि युवक काफी दिनों से परेशान था. ग्रामीणों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. पुलिस इस मामले में हर पहलू से तफ्तीश कर रही है.
बाग में रखवाली करने गया था युवक, पेड़ से लटकी मिली लाश - उत्तर प्रदेश समाचार
बिजनौर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक काफी दिनों ने निजी कारणों से परेशान चल रहा था. उसने सोमवार देर रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
ये भी पढ़ें- ड्रोन कैसे करता है काम, ड्रोन मैन से जानिए
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के परिजन युवक की मौत के बाद से काफी परेशान हैं. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने एसपी देहात संजय कुमार से फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि युवक घरेलू परेशानियों की वजह से काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. उसने इसी वजह से आत्महत्या की. पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.