बरेली: जनपद में पहुंचेकृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए योगी सरकार फ्री में 10 हॉर्स पावर का सोलर पैनल देगी. सरकार के पास गेहूं और धान की कोई कमी नहीं है. अग्निपथ योजना से हर साल 40 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी. विपक्ष नौजवानों को भड़काने का काम कर रहा है.
कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख जानकारी देते हुए बरेली पहुंचे प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं, अधिकारियों को फसलों के लिए खाद, बिजली, पानी समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. किसान इस समय धान की फसल लगा रहे हैं उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाएगी. बलदेव सिंह औलख कृषि राज्य मंत्री
यह भी पढ़ें-किसानों की आय दोगुनी करने की मंशा पर मानक विहीन बीज फेर सकते हैं पानी, ऐसे बचें...
वहीं, उन्होंने किसानों को कुसुम योजना के तहत सोलर पंप देने की बात कहीं. साथ ही उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पात्र किसानों को आने वाली दिक्कतों को जल्द दूर किया जाए. इससे किसानों को सम्मान निधि मिल सके. वहीं, उन्होंने कहा की अग्निपथ को लेकर विपक्ष गलत प्रचार कर रहा है. युवाओं को इसकी पूरी जानकारी करनी चाहिए उसके बाद ही कोई निर्णय ले. सरकार हर साल 40 हजार लोगों को रोजगार देगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप