बरेली: बरेली में एक शख्स की पत्नी अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर, पांच बच्चों के पिता के साथ भाग गयी. पीड़ित पति ने पुलिस अफसरों व दरगाह से जुड़े संगठन से मदद की गुहार लगाई. पति का कहना है कि उसकी पत्नी को ढूंढकर लाने में मदद की जाए या उसके दोनों बच्चों की कोई परवरिश करे. दरगाह से जुड़े संघटन ने बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उठाने का एलान किया.
बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव माधोपुर माफी में एक महिला अपनी 9 माह की दुधमुंही बेटी समेत दो बच्चों को छोड़कर घर से चली गयी. पति का कहना है कि मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर रहा था. उसकी पत्नी को एक व्यक्ति ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे लेकर फरार हो गया.पीड़ित पति दोनों बच्चों को लेकर पत्नी को खोज रहा है.
बरेली में दुधमुंही बेटी को छोड़कर पांच बच्चों के पिता के साथ भागी मां पीड़ित अब्दुल्ला का कहना है कि उसकी पत्नी मुरादन को अकील नाम का शख्स भगा कर ले गया है. वो पांच बच्चों का पिता है और थाना सीबीगंज थानाक्षेत्र का रहने वाला है. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं अब्दुल्ला का आरोप है कि पुलिस उसकी पत्नी को ढूंढने में मदद नहीं कर रही है और इसीलिए उसने दरगाह पर जाकर जमात रजा-ए-मुस्तफा संस्था से बच्चों को पालने के लिए मदद मांगी.
ये भी पढ़ें- सेल्फी लेने के चक्कर में पलटी नाव, 3 किशोरियों की मौत
अब्दुल्ला पिछले कई दिनों से अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर पत्नी को खोजने के लिए भटक रहा है. उसने इस मामले में कार्रवाई की मांग की. उसकी पत्नी मुरादन 13 जुलाई से अपने आशिक के साथ फरार है. संस्था जमात रजा-ए-मुस्तफा का कहना है कि वो इस मामले में हर मुमकिन मदद करेगी.