बरेली: जिले में हिंदू संगठन ने थाने का घेराव कर अचानक गायब हुई लड़की को बरामद करने की मांग की है. 28 सितंबर को दलित बीए की छात्रा को दूसरे समुदाय का युवक बहलाकर ले गया था. पुलिस टीम छात्रा और आरोपी की तलाश में जुटी है.
हाफिजगंज थाना क्षेत्र में दलित बीए सेकंड ईयर की छात्रा 28 सितंबर को अपने घर से बाहर गई थी और फिर लौटकर (Bareilly Muslim youth took away Dalit girl) नहीं आई. परिजनों ने लड़की की काफी तलाश की. लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लगा. परिजनों की तहरीर पर बरेली के हाफिजगंज थाने में पुलिस ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. पुलिस ने लड़की को बरामद नहीं कर पाई है. इससे हिंदू संगठनों में आक्रोश है. हिंदू संगठन के जिलाध्यक्ष बाबू राम गंगवार ने लड़की को जल्द ढ़ूढ़ने की मांग की है. पुलिस के मुताबिक, लड़की के ही गांव का निवासी मुस्लिम युवक मुम्तियाज उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. उसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं. वहीं, थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.