बरेली:थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव जनक जागीर में तीन चोरों ने एक-एक कर तीन घरों में चोरी की. चोर जब चौथे घर में घुसे तो उन्हें लोगों ने देख लिया. इस दौरान चोर फायर करते हुए भाग निकले. फायरिंग के दौरान दिनेश नाम के लड़के की मौत हो गई, जबकि एक ग्रामीण घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बरेली में चोरों का आतंक
- भोजीपुरा क्षेत्र के गांव जनक जागीर में बदमाशों में तीन घरों में की लूट.
- चोरी के दौरान लोगों ने चोरों को जब देखा तो वह फायर करते हुए भाग निकले.
- फायरिंग से बेटे दिनेश की हुई मौत, जबकि पिता हरप्रसाद घायल हो गया.
- पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.