रामपुर:जिले में तेज रफ्तार ने तीन युवकों की जान ले ली. दरअसल एक तेज रफ्तार टैंकर ने तीनों युवकों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी.
तेज रफ्तार डंपर ने तीन युवकों को कुचला, मौके पर मौत - उत्तर प्रदेश न्यूज़
रामपुर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला वाकया हुआ. यहां एक तेज रफ्तार टैंकर ने तीन लोगों को कुचल दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के जुठीया बाईपास पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया. पहले इस टैंकर ने सड़क के किनारे लगे खंभे में टक्कर मारी. उसके बाद वहां खड़े तीनों युवकों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में श्यामलाल, भूकन और मुरारी की मौत हो गयी. तीनों रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.इसके बाद टैंकर सड़क किनारे तालाब में जा गिरा.
गांव के कुछ लोगों ने कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. युवकों के परिजन काफी आक्रोशित दिखे. टैंकर के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. टैंकर को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.