बरेली: जिले के मीरगंज इलाके में बैंक आफ बड़ौदा में रविवार की रात चोरों ने नकब लगाकर चोरी करने का प्रयास किया. काफी देर बैंक को खंगालने के साथ ही चोरों ने स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. सोमवार को बैंक खुलने के बाद वारदात की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचने के साथ ही रीजनल मैनेजर ए के तरार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.
बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों डीसीआर से छेड़छाड़ की और तार काट दिए थे. घटना को लेकर बैंक में दिन भर लेनदेन ठप रहा. शुक्रवार, शनिवार और रविवार की छुट्टी के दौरान सरकारी कार्यालयों के साथ ही नगर के सभी बैंक बंद रहीं. तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को सभी बैंकों के साथ ही हाइवे के पास स्थित गांव बल्लिया में बैंक आफ बड़ौदा का शटर खुलते ही कर्मचारियों के होश उड़ गए. बैंक में सामान के साथ ही आवश्यक दस्तावेज बिखरे पड़े थे.