बरेली: एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार शाम मुंशी प्रेमचंद की कहानी बड़े साहब पर आधारित नाटक ‘बिग बी’ का मंचन हुआ. इसका मंचन दिल्ली के पीरोट्स ट्रूप थिएटर ग्रुप ने किया. नाटक में पात्रों ने अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी से दर्शकों को खूब हंसाया.
नाटक की शुरुआत दो भाइयों से होती है जिसमें बड़ा भाई कामता प्रसाद अपने छोटे भाई समता प्रसाद को अंग्रेजी सिखाने की कोशिश में लगा हुआ है जबकि उसका हाथ खुद अंग्रेजी में तंग है. कामता हमेशा अपने छोटे भाई को पढ़ने के लिए कहता है जबकि खुद दो साल एक ही कक्षा में फेल होने की वजह से समता से तीन कक्षा पीछे था. समता बड़े भाई की डांट खाकर पढ़ने बैठ जाता है लेकिन उसका दिमाग गुल्ली डंडा खेलने में रहता है.
वह मौका पाते ही हॉस्टल से निकलकर खेलने निकल जाता है परंतु घर पहुंचते ही उसे बड़े भाई का रूद्र रूप देखना पड़ता है लेकिन समता कक्षा में प्रथम आता है. बड़े भाई साहब फिर से फेल हो जाते हैं. अगले साल बड़ा भाई फिर से फेल हो गया जबकि समता कक्षा में प्रथम आया. इस साल बड़े भाई ने खूब मेहनत की फिर भी वह फेल हो गया. यह देखकर समता को बड़े भाई साहब पर दया आने लगी. अब सिर्फ एक ही कक्षा का अंतर दोनों में रह गया था.