उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

एसआरएमएस रिद्धिमा में हुआ नाटक ‘बिग बी’ का सफल मंचन - SRMS Riddhima

बरेली में रविवार को मुंशी प्रेमचंद की कहानी बिग बी का दिल्ली के पीरोट्स ट्रूप थिएटर ग्रुप ने सफल मंचन किया. इसमें दो भाइयों की टूटी-फूटी अंग्रेजी ने खूब लोटपोट किया.

नाटक ‘बिग बी’ का सफल मंचन
नाटक ‘बिग बी’ का सफल मंचननाटक ‘बिग बी’ का सफल मंचन

By

Published : Apr 24, 2022, 10:41 PM IST

बरेली: एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार शाम मुंशी प्रेमचंद की कहानी बड़े साहब पर आधारित नाटक ‘बिग बी’ का मंचन हुआ. इसका मंचन दिल्ली के पीरोट्स ट्रूप थिएटर ग्रुप ने किया. नाटक में पात्रों ने अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी से दर्शकों को खूब हंसाया.

नाटक की शुरुआत दो भाइयों से होती है जिसमें बड़ा भाई कामता प्रसाद अपने छोटे भाई समता प्रसाद को अंग्रेजी सिखाने की कोशिश में लगा हुआ है जबकि उसका हाथ खुद अंग्रेजी में तंग है. कामता हमेशा अपने छोटे भाई को पढ़ने के लिए कहता है जबकि खुद दो साल एक ही कक्षा में फेल होने की वजह से समता से तीन कक्षा पीछे था. समता बड़े भाई की डांट खाकर पढ़ने बैठ जाता है लेकिन उसका दिमाग गुल्ली डंडा खेलने में रहता है.

वह मौका पाते ही हॉस्टल से निकलकर खेलने निकल जाता है परंतु घर पहुंचते ही उसे बड़े भाई का रूद्र रूप देखना पड़ता है लेकिन समता कक्षा में प्रथम आता है. बड़े भाई साहब फिर से फेल हो जाते हैं. अगले साल बड़ा भाई फिर से फेल हो गया जबकि समता कक्षा में प्रथम आया. इस साल बड़े भाई ने खूब मेहनत की फिर भी वह फेल हो गया. यह देखकर समता को बड़े भाई साहब पर दया आने लगी. अब सिर्फ एक ही कक्षा का अंतर दोनों में रह गया था.

यह भी पढ़ें-प्रयागराज से बरेली तक भाजपा सरकार को घेरेगी समाजवादी पार्टी, होगा बड़ा आंदोलन

भाई बोला, 'मैं तुम से 5 साल बड़ा हूं. तुम मेरे तजुर्बे की बराबरी नहीं कर सकते. तुम चाहे कितनी पढ़ाई क्यों ना कर लो, समझ किताबें पढ़ने से नहीं आती है'. दोनों भाइयों के बीच के हिंदी और अंग्रेजी के मिश्रित वार्तालाप को दर्शकों ने खूब पसंद किया. समता का किरदार प्रिंस कुमार और कामता प्रसाद के किरदार में सईद आलम ने शानदार अभिनय प्रस्तुत किया. सभागार में एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति, आशा मूर्ति, आदित्य मूर्ति, ऋचा मूर्ति, सुभाष मेहरा, डाॅ. प्रभाकर गुप्ता, डाॅ. अनुज कुमार, आशीष कुमार और शहर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details