उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कॉलेज प्रशासन कर रहा मनमानी, छात्राओं ने डीएम से की शिकायत - bareilly siddhi vinayak college

यूपी के बरेली में सिद्धी विनायक इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है. छात्रों ने फीस को लेकर शिकायत की है.

बरेली सिद्धि विनायक के छात्रों ने डीएम से की शिकायत.
बरेली सिद्धि विनायक के छात्रों ने डीएम से की शिकायत.

By

Published : Jun 15, 2021, 3:49 PM IST

बरेली:जिले में स्थितसिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट से कुछ एससी-एसटी के छात्र एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं. प्रवेश के समय कॉलेज प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि इन विद्यार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. छात्रवृत्ति इंस्टीट्यूट के पास रहेगी. इसी क्रम में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी हुई और कोई शुल्क भी नहीं लिया गया, लेकिन अब छात्रों से पूरी फीस मांगी जा रही है. इसकी छात्रों ने डीएम से शिकायत की है.

छात्र-छात्राओं से इस वर्ष भी छात्रवृत्ति फॉर्म भरवाया गया था. अन्य छात्रों की छात्रवृत्ति आ गई है. आरोप है कि इन छात्र-छात्राओं को परेशान किया जा रहा है. कॉलेज प्रशासन एमबीए की परीक्षा की पूरी फीस की मांग कर रहा है. चतुर्थ सेमेस्टर का फॉर्म नहीं भरने दिया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं के करिअर पर काफी असर पड़ रहा है.

सिद्धि विनायक कॉलेज का यह पहला मामला नहीं है. पहले भी कई बार कॉलेज पर इसी तरह के आरोप लग चुके हैं. इतना ही नहीं कई बार छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया है, लेकिन कॉलेज प्रशासन अपनी मनमानी से बाज नहीं आता.

पढ़ें-यूपी में 50 लाख बच्चों को दी जाएगी दवा किट, सीएम ने की शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details