उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बरेली: एसएसपी ने जिले में किया फ्लैग मार्च, लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील - citizenship amendment act

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एसएसपी ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर जिले में पुलिस के साथ पैदल मार्च किया. इस दौरान एसएसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

etv bharat
पुलिस ने किया पैदल मार्च.

By

Published : Dec 20, 2019, 2:39 AM IST

बरेली: लखनऊ और संभल में हुई हिंसा के बाद बरेली जिला प्रशासन अलर्ट पर है. एसएसपी ने जिले में पैदल मार्च के साथ जनता से जनसंवाद किया. पूरे प्रदेश में नागरिकता संशोधन एक्ट के बाद विभिन्न राजनीतिक दल लगातार इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

जानकारी देते एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय.

दर्ज हुई एफआईआर

  • जिले में दो दिन पूर्व नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मौलाना तौकीर ने विवादित बयान दिया था.
  • विवादित बयान को लेकर पुलिस ने मौलाना तौकीर समेत उसके कई कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की थी.
  • एफआईआर दर्ज होने के बाद तौकीर जुमे की नमाज के बाद कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ कलेक्टर ऑफिस पहुंच गए.
  • इस दौरान तौकीर और कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी देने का एलान भी कर दिया है, जिसको लेकर पुलिस अफसर तनाव में हैं.
  • बरेली में 2010 में हुए दंगों के दौरान भी मौलाना तौकीर काफी विवादित रह चुके हैं.
  • एसएसपी ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वह किसी भी अफवाह को न फैलायें.
  • सोशल साइटों पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट न करें.
  • शहर में धारा 144 लागू कर दी गयी है और 2 दिन तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, कितनी तैयार थी पुलिस?

ABOUT THE AUTHOR

...view details