बरेली:जिले में छह महीने की बच्ची ऐसी बीमारी से जूझ रही है, जिसकी वजह से उसकी जिंदगी धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है. इस बच्ची को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-1 बीमारी है. इस बीमार की वजह से बच्ची की नसें धीरे-धीरे कमजोर हो रही हैं. इस बीमारी में हाथ पैर चलना बंद हो जाते हैं और शरीर बिल्कुल कमजोर हो जाता है. इस दुर्लभ बीमारी का सिर्फ एक ही इलाज है. इस दवा का इंजेक्शन अमेरिका में ही मिलता है और उसकी कीमत लगभग 16 से 18 करोड़ के बीच है.
छह महीने की बच्ची को चाहिए 18 करोड़ रुपये का इंजेक्शन, मां ने पीएम और सीएम योगी से मांगी मदद - जिला अधिकारी नीतीश कुमार
बरेली में एक छह महीने के बच्ची को ऐसी बीमारी है, जिसके इलाज के लिए उसको 18 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरूरत है. बच्ची की मां ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.
![छह महीने की बच्ची को चाहिए 18 करोड़ रुपये का इंजेक्शन, मां ने पीएम और सीएम योगी से मांगी मदद six-month-girl-needs-injection-of-18-crores-in-barielly-mother-seeks-help-of-cm-and-pm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13076925-thumbnail-3x2-image.jpg)
six-month-girl-needs-injection-of-18-crores-in-barielly-mother-seeks-help-of-cm-and-pm
बच्ची के परिजनों को उम्मीद है कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी अमेरिका से इंजेक्शन मंगाने में उनकी मदद करेंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बच्ची का इंजेक्शन मंगाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. अब देखना होगा कि इस मासूम को कब इंजेक्शन मिल पाता है.