बरेली:बहेड़ी में मतगणना स्थल पर कूड़े की गाड़ी में पोस्टल बैलेट मिलने पर हंगामे के बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई की. जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम ने बुधवार को बहेड़ी की एसडीएम पारुल तरार को हटा दिया.
जानकारी देते बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी बरेली में मंगलवार को मतगणना स्थल पर बहेड़ी नगरपालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तीन संदूको को पकड़ा था, जिसमें सादा बैलट पेपर और चुनाव सामग्री थी. इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर घंटों हंगामा किया था. जिले के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के नेताओं को शांत कराया था और मामले की जांच के आदेश दिए थे. लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों पर गाज गिरी. दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई जिलाधिकारी ने अपने स्तर से की.
बुधवार को जिला प्रशासन ने आरओ और बहेड़ी की एसडीएम पारुल तरार को हटा दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि मामले में पारुल की लापरवाही पायी गयी, इसलिए उन्हें तुरंत हटा दिया गया. उनकी जगह राजेश चंद्र को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मतगणना की तैयारियां पूरी, 4442 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा
बरेली में मंगलवार को कूड़े की गाड़ी में सादा बैलट पेपर और चुनाव सामग्री मिलने के मामले में जिला अधिकारी ने लापरवाही बरतने के आरोप में दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. इसमें डिप्टी डीओ का कार्य संभाल रहे बीके सिंह को डिप्टी डीओ के जिम्मेदारी से हटा दिया गया, जबकि एसडीएम बहेड़ी/आरओ को उनके पद से हटाकर दूसरे एसडीएम को बहेड़ी एसडीएम बनाया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप