उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

हिंदू देवी-देवताओं के मजाक उड़ाने वालों को तुरंत दी जाए फांसी: साध्वी प्राची - Hindu Gods and Goddesses

शुक्रवार को बरेली पहुंची साध्वी प्राची ने मां काली के पोस्टर को आपत्तिजनक तरह से दिखाने पर मीडिया से कहा कि मैं दो-तीन दिनों से काफी आहत हूं. उन्होंने बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने मौलवियों से पूछा है कि जो नूपुर शर्मा ने जो कहा है वो क्या आप की किताब में नहीं आया.

etv bharat
साध्वी प्राची

By

Published : Jul 8, 2022, 9:06 PM IST

बरेली:जिले में पहुंची विश्व हिंदू परिषद की साध्वी प्राची ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Former BJP spokesperson Nupur Sharma) का समर्थन करते हुए कहा कि वो सही है. वहीं, मां काली के पोस्टर को लेकर छिड़े विवाद में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई तो तस्लीम रहमानी पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिसने हमारे शिवलिंग का मजाक उड़ाया है.

शुक्रवार को बरेली पहुंची साध्वी प्राची ने मां काली के पोस्टर को आपत्तिजनक तरह से दिखाने पर मीडिया से कहा कि मैं दो-तीन दिनों से काफी आहत हूं. जो मां काली का फोटो में सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. कहीं बाबा भोलेनाथ तो कही पार्वती को दिखाया जाता है. यह हिंदुओं की देवी- देवता है, कोई भी इनका मजाक उड़ा देता है. वहीं, उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि हिंदू देवी- देवताओं की मजाक उड़ाने वाले ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा जल्दी से जल्दी होनी चाहिए.

साध्वी प्राची

इसे भी पढ़ेंःउत्तर प्रदेश में गाय के गोबर से बनेगी सीएनजी, 2 रुपये किलो खरीदेंगे गोबर: धर्मपाल सिंह

साध्वी प्राची ने बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने मौलवियों से पूछा है कि जो नूपुर शर्मा ने जो कहा है वो क्या आप की किताब में नहीं आया. अगर आपकी किताब में यह नहीं है, जो नूपुर शर्मा ने कहा तो मैं मान सकती हूं कि नूपुर शर्मा ने गलत किया, जब आपकी किताब में लिखा है तो नूपुर शर्मा ने कुछ गलत नहीं किया. सच परेशान हो जाता है और पराजित हो जाता है.

इतना ही नहीं साध्वी प्राची ने कहा कार्रवाई तो हिंदुस्तान में तस्लीम रहमानी पर होनी चाहिए, जिसमें हमारे शिवलिंग का मजाक उड़ाया है और शिवलिंग के बारे में बार-बार उल्टी -सीधी टिप्पणी की. उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और मैं सरकारों से निवेदन करना चाहती हूं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से एक एक निवेदन करना चाहती हूं यह जो मदरसों के अंदर हो रहा है और मदरसों के अंदर सिर कलम करने की तालीम दी जाती है, ऐसे मदरसों पर बैन होना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details