बरेली :जनपद के एक निजी हॉस्पिटल के मैनेजर को अपनी पत्नी के लिए ऑनलाइन सूट मंगाना महंगा पड़ गया. जिस सूट को ₹1049 में मैनेजर ने ऑनलाइन भुगतान कर मंगाया था, वह लगभग ₹60000 देकर भी उन्हें नहीं मिल सका.
मैनेजर को सूट के बदले कोरियर से एक चादर का कपड़ा जरूर मिला. उन्होंने अपने साथ ठगी का अहसास होने पर पुलिस से शिकायत कर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने साइबर सेल को मामले की जांचकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले कमाल अहमद खान एक निजी हॉस्पिटल में मैनेजर के पद पर तैनात है. बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के लिए एक सूट खरीदना चाहा. इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन साइट पर जाकर एक सूट का ऑर्डर कर दिया.
₹ 1049 रुपये का सूट पड़ा 60 हजार में, जानें ऐसी क्या हुई बात कमाल अहमद खान ने ऑनलाइन 1049 रुपये सूट का भुगतान भी कर दिया. डिलीवरी का इंतजार करने लगे. जैसे ही कमाल अहमद खान के घर ऑनलाइन खरीदा गया सूट का पार्सल पहुंचा तो उसमें सूट की जगह एक चादर जैसा कपड़ा रखा था.
इसे देखकर कमाल हैरान रह गए. उन्होंने मामले की शिकायत संबंधित कंपनी से की पर कोई जवाब नहीं मिला. इस पर कमाल ने कस्टमर केयर सेंटर पर फोन किया. इस पर जालसाज ने खुद को कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर कमाल को अपनी बातों में ले लिया.
यह भी पढ़ें :बिहार के एक ज्वेलरी शॉप में नकब लगाकर लाखों की चोरी, शाहजहांपुर पहुंचते ही पूरा गैंग गिरफ्तार
गलत कोरियर पहुंचने की बात कहते हुए उनके पैसे वापस कराने का झांसा दिया और कमाल से पेटीएम का ओटीपी पूछा लिया. इसके बाद उनके खाते से करीब 60 हजार निकाल लिए. कमाल ने बताया कि जब कस्टमर केयर अधिकारी से बात हुई तो उसने उन्हें अपनी बातों में लेकर सूट के पैसे वापस कराने का भरोसा दिया.
उसकी बातों में आकर वह उसके द्वारा बताए गए निर्देशों को मानते गए. इसके चलते उनके पेटीएम खाते से 6 बार में लगभग ₹60,000 निकाल लिए गए. इस साइबर ठगी के चलते कमाल जिस सूट को ₹1049 रुपये में पाना चाहते थे, वह ₹60000 रुपये गवांकर भी हासिल नहीं कर सके.
कमाल को जब अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर आप बीती सुनाई. इसके बाद पुलिस ने मामले को साइबर सेल को भेजकर ठगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. साइबर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि मोबाइल पर आने वाले मैसेज या कॉल पर कस्टमर केयर अधिकारी बनकर आपसे कोई आपकी बैंक डिटेल मांगता है तो न बताएं. साथ ही ओटीपी भी न शेयर करें.