बरेली: जिले में एक रेलवे कर्मचारी को महज तीन सौ रुपए के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. इस रेलवे कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने रेलवे कर्मचारी के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्यारोपी के पास से अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए.
महज 300 रुपये के लिए की गयी रेल कर्मचारी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - barielly news
बरेली पुलिस ने रेलवे कर्मचारी की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच में पता चला कि केवल 300 रुपये के कारण रेल कर्मचारी की हत्या कर दी गयी थी.
railway-employee-killed-over-rupees-300-dispute-in-barielly
ये भी पढ़ें- 15 वर्ष से अधिक आयु की पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना दुष्कर्म नहींः हाईकोर्ट
बताया जा रहा है कि रेल कर्मी धर्मेंद्र की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी. दिसंबर में उसकी शादी होने वाली थी. पर केवल 300 रुपए को लेकर हुए विवाद में उसकी हत्या कर दी गयी. बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि 1 अगस्त को रेलवे कर्मचारी की हत्या हुई थी. पुलिस ने इस मर्डर केस को हल कर लिया है.