उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सुभाष नगर के लोगों को राहत की उम्मीद, ओवरब्रिज की कवायद शुरू - सुभाष नगर में ओवरब्रिज के लिए सर्वे

बरेली के सुभाष नगर में ओवरब्रिज बनाने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, नगर आयुक्त रेलवे के अधिकारियों ने बुधवार को ओवरब्रिज को लेकर सुभाष नगर पुलिया पर सर्वे किया.

सुभाष नगर पुलिया.
सुभाष नगर पुलिया.

By

Published : Jan 27, 2021, 6:34 PM IST

बरेलीःलंबे समय से परेशानियों से जूझ रहे सुभाष नगर के लोगों को अब राहत मिलती हुई नजर आ रही है. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, नगर आयुक्त रेलवे के अधिकारियों ने बुधवार को ओवरब्रिज को लेकर सुभाष नगर पुलिया पर सर्वे किया. ओवरब्रिज बनाए जाने को लेकर आपसी सहमति बनती दिखाई दी. ओवरब्रिज सुभाष नगर के अंदर से शुरू होकर सुभाष नगर थाने के पास उतारा जाएगा.

सुभाष नगर में ओवरब्रिज के लिए सर्वे.

जलभराव और जाम बड़ी समस्या
बता दें कि सुभाष नगर पुलिया पर हर साल बारिश में जलभराव होता है. सुभाष नगर पुलिया पर पानी भर जाने से कई बार लोग स्टेशन के रेलवे ट्रैक को पार करके आते हैं. ऐसे में हादसे की संभावना बनी रहती है. इसके अलावा यहां पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है. सुभाष नगर के लोग पुलिया पर काफी दिनों से ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन इसे अब तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया था. अब एक बार फिर से शहर को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू की गई है.

स्मार्ट सिटी के तहत बनेगा ओवरब्रिज
बरेली के मेयर उमेश गौतम ने बताया कि सुभाष नगर में पुल निर्माण को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के सहयोग से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पुल का प्रस्ताव पास कर दिया गया है. पुल का निर्माण स्मार्ट सिटी के अंतर्गत होगा. इसमें नगर निगम किसी प्रकार का अपने पास से खर्च नहीं करेगा. जो भी बजट का प्रस्ताव होगा वह स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ही होगा. उमेश गौतम ने बताया कि आजादी के बाद से सुभाष नगर के लोगों को जलभराव की समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा मिल जाएगा.

जल्द मिलेगी ओवरब्रिज की सौगात
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि काफी दिनों से सुभाष नगर ओवर ब्रिज के लिए हम सब प्रयास कर रहे थे. ओवरब्रिज बने इसको लेकर आज इस बैठक हुई. रेलवे की सहमति मिलने के बाद अब स्मार्ट सिटी के अंतर्गत यहां ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. सुभाष नगर के लोगों को जल्द नए ओवरब्रिज की सौगात मिलेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details