उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सड़क पार करते समय बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत - प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया.

etv bharat
बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

By

Published : Jul 3, 2022, 9:09 PM IST

बरेली:भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव दीदार पट्टी के बड़े बाईपास के किनारे रविवार को सड़क हादसा हो गया. दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद बाइक सवार इमरान खान (21 वर्ष) को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया. बाइक सवार युवक बिलवा जाने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था. तभी शाहाजहांपुर की तरफ से आ रहे लोहे से भरे ट्रक ने कुचल दिया. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक नवल किशोर को पकड़ लिया और चालक की पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे.आक्रोशित भीड़ को देखकर पुलिस के होश उड़ गये. कंट्रोल रूम की सूचना पर इज्जतनगर, देवरनिया, हाफिज गंज का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया. लेकिन तब तक प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने अपनी सूझबूझ से मामला शांत कराया. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

यह भी पढ़ें: मई में भारत में 46 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट पर लगा बैन

मृतक के चाचा महशर खान की तहरीर पर चालक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. घटना में ट्रक चालक भी घायल हो गया था. उसका इलाज कराने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details