बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल अन्तर्गत विभिन्न रेल खण्डों पर स्थित समपारों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण के लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, नियंत्रण, शार्ट ओरिजिनेशन/रीशेड्यूलिंग की जाएगी.
बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि 5 जनवरी 2022 को दरियावगंज-पटियाली रेल खण्ड के मध्य स्थित समपार संख्या- 214 पर एल.एच.एस. का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए जाने वाले ब्लॉक के फलस्वरूप 4 जनवरी, 2022 को कासगंज से चलने वाली ट्रेन 05389 कासगंज-फर्रूखाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
वहीं 5 जनवरी, 2022 को फर्रूखाबाद से चलने वाली ट्रेन 05390 फर्रूखाबाद-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. इस दिन 05379 लखनऊ-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 15 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि 12 जनवरी, 2022 को पटियाली-गंजडुंडवारा रेल खण्ड के मध्य स्थित समपार संख्या-218 पर एल.एच.एस. के निर्माण के लिए दिए जाने वाले ब्लॉक के फलस्वरूप कासगंज से 11 जनवरी, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05389 कासगंज-फर्रूखाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. वहीं फर्रूखाबाद से 12 जनवरी, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05390 फर्रूखाबाद-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.