उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

समपारों के निर्माण के चलते पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने निरस्त की कई रेलगाड़ियां

बरेली में पूर्वोत्तर रेलवे ने कई रेलगाड़ियों को सब-वे निर्माण के कारण निरस्त कर दिया है. पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि निरस्त की गयी रेलगाड़ियों के बारे में लोगों को जानकारी दे जा रही है.

पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्त कीं रेलगाड़ियां
पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्त कीं रेलगाड़ियां

By

Published : Dec 30, 2021, 6:01 PM IST

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल अन्तर्गत विभिन्न रेल खण्डों पर स्थित समपारों पर सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण के लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, नियंत्रण, शार्ट ओरिजिनेशन/रीशेड्यूलिंग की जाएगी.

बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि 5 जनवरी 2022 को दरियावगंज-पटियाली रेल खण्ड के मध्य स्थित समपार संख्या- 214 पर एल.एच.एस. का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए जाने वाले ब्लॉक के फलस्वरूप 4 जनवरी, 2022 को कासगंज से चलने वाली ट्रेन 05389 कासगंज-फर्रूखाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

वहीं 5 जनवरी, 2022 को फर्रूखाबाद से चलने वाली ट्रेन 05390 फर्रूखाबाद-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. इस दिन 05379 लखनऊ-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 15 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी.


उन्होंने बताया कि 12 जनवरी, 2022 को पटियाली-गंजडुंडवारा रेल खण्ड के मध्य स्थित समपार संख्या-218 पर एल.एच.एस. के निर्माण के लिए दिए जाने वाले ब्लॉक के फलस्वरूप कासगंज से 11 जनवरी, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05389 कासगंज-फर्रूखाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. वहीं फर्रूखाबाद से 12 जनवरी, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05390 फर्रूखाबाद-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.



राजेंद्र सिंह ने कहा कि 21 जनवरी, 2022 को गुरसहायगंज-खुदागंज रेल खण्ड के मध्य समपार संख्या-116 पर एल.एच.एस. के निर्माण के लिए दिए जाने वाले ब्लॉक के फलस्वरूप फर्रूखाबाद से 21 जनवरी, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05344 फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

ये भी पढ़ें- विरोध करने पर कौशांबी में चोर ने फायरिंग की, गृहस्वामी गंभीर रूप से घायल

इस दिन 15037 कानपुर अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस फर्रूखाबाद से शार्ट ओरिजिनेट होगी तथा कानपुर अनवरगंज से फर्रूखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी. वहीं कासगंज से प्रस्थान करने वाली 15038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस कासगंज में 65 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details