उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बरेली में मकान की छत गिरने से नवजात बच्ची की मौत, 12 लोग घायल - बरेली जिला अस्पताल

बरेली में गुरुवार को मकान के छत गिरने से नवजात बच्ची की मौत (newborn girl died bareilly) हो गई. उसी दिन बच्ची का नामकरण होना था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 2, 2022, 10:38 AM IST

बरेली: मीरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को नवजात बच्ची मकान की छत गिरने से मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई. इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए. उसी दिन बच्ची का नामकरण था. सभी घायल बरेली जिला अस्पताल (Bareilly District Hospital) में भर्ती हैं.

मीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा मालीपुरा निवासी अरविंद की 9 दिन बेटी का गुरुवार को नामकरण था. बच्ची के नामकरण के लिए घर मेहमानों से भरा था. नामकरण के दौरान घर में सीमेंटेड चादर का शेड भरभरा कर (bareilly accident falling roof of house) गिर गया. हादसे में मासूम बच्ची की मौत हो गई. इसमें 12 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. इनको बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना से मौके पर चीखपुकार मच गई. आसपास के लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज ले गए. जहां डॉक्टरों ने अरविंद की नवजात बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:गोंडा में टीचर से रेप, स्कूल प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज


सीएससी अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार रात्रि 11 बजे मीरगंज के मोहल्ला मालीपुरा में नामकरण समारोह चल रहा था. तभी अचानक घर पर चढ़ा सीमेंट का शेड गिर (bareilly accident falling roof of house) गया. इसमें 9 दिन की बच्ची की मौत (newborn girl died bareilly) हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से 4 मरीजों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर दिया गया है. 3 मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: चंदौली में दारोगा की बाइक को वाहन ने मारी टक्कर, कॉन्स्टेबल का पैर टूटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details