बरेली:जिले में बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए योजना बना रहे एक पिता को नवाबगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही दो सुपारी किलर को भी पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे और चार कारतूस बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, 2018 में क्योलड़िया थाना छेत्र के गांव डांडिया नजमूलनिशा में प्रेम प्रसंग में विजयपाल की हत्या की गई थी. रमेश चंद्र ने अपने भाई व साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी. इसी बात को लेकर विजयपाल के पिता श्रीपाल निवासी नवाबगंज मोहल्ला भट्ट पहलवान ने दो बदमाशों को रमेश चंद्र की हत्या के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस को मामले की जानकारी मिली. आलाधिकारियों ने मामले के खुलासे के लिए आदेश दिए. नबाबगंज पुलिस 16 जून को वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. मुखबिर ने पुलिस को हत्या की योजना बना रहे लोगों की सूचना दी.